दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kirori Lal Meena Big Claim : निजी बैंक लॉकर्स के बाहर धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- 500 करोड़ नकद व 50 किलो से ज्यादा छुपा रखा है सोना - राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. मीणा ने शुक्रवार को राजधानी जयपुर स्थित गणपति प्लाजा में एक निजी बैंक लॉकर पर धावा बोल दिया. साथ ही उन्होंने दावा किया 500 करोड़ और 50 किलो से ज्यादा सोना यहां छुपा कर रखा गया है. वहीं, पुलिस की ओर से लॉकर्स सील करते हुए ईडी को जांच के लिए पत्र लिखा है. इसके बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने धरना समाप्त कर दिया.

Kirori Lal Meena Big Claim
Kirori Lal Meena Big Claim

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 1:38 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 7:24 PM IST

जयपुर.अगले माह राज्य में विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी कांग्रेस नेता के घर पर ईडी की छापेमारी और अब राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के भ्रष्टाचार पर बड़े खुलासे ने मौजूदा सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी. मीणा ने गणपति प्लाजा के एक निजी बैंक लॉकर पर धावा बोला और वहां धरने पर बैठ गए. मीणा का दावा है कि इस निजी लॉकर्स में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी और 50 किलो से ज्यादा सोना छुपा हुआ है. वहीं, पुलिस ने सभी लॉकर्स को सील कर दिया है. साथ ही शिकायत की जांच करने के लिए ईडी को पत्र लिखा है. इसके बाद राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने धरना समाप्त कर दिया है.

RBI की जानकारी के बगैर रखे 100 से ज्यादा लॉकर - दरअसल, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार सुबह से ही हरकत में हैं. सबसे पहले वो पिंक सिटी प्रेस क्लब में पेपर लीक प्रकरण को लेकर कई खुलासे किए और फिर उसके राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इसके साथ उन्होंने अचानक भ्रष्टाचार का मामला उठाते हुए कहा कि उनके पास एक ऐसी जगह की जानकारी है, जहां करोड़ों का कालाधन अवैध रूप से छुपाया गया है. यह सब कालाधन डीओआईटी से जुड़ा है.

इसे भी पढ़ें -ED Raids In Dungarpur : सीएम अशोक गहलोत के करीबी कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और उनके रिश्तेदार के घर ईडी का छापा

इसके बाद मीणा पिंक सिटी प्रेस क्लब से रवाना होकर सीधा गणपति प्लाजा पहुंचे, जहां पर वो एक निजी बैंक लॉकर में कालाधन होने का दावा किए. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर 100 से ज्यादा लॉकर्स है. यह सभी लॉकर्स आरबीआई की जानकारी के बगैर रखे गए हैं. किसी भी तरह की नियमों के तहत इन लॉकर्स की जानकारी किसी के पास नहीं है. इन लॉकर्स मे 500 करोड़ से ज्यादा की नकदी और 50 किलो से ज्यादा सोना छुपाकर रखा गया है. यह सारा काला धन सूचना व प्रौद्योगिकी संचार से जुड़ा है और इस विभाग के मंत्री स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं.

Last Updated : Oct 13, 2023, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details