उत्तरकाशी (उत्तराखंड):केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के डीजी एसएस देशवाल (आईपीएस) प्रस्तावित दो दिवसीय दौरे पर भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित नेलांग घाटी पहुंचे और यहां अग्रिम चौकी पर तैनात ITBP के जवानों से मुलाकात की.
किरेन रिजिजू ने उत्तराखंड के नागा बॉर्डर ऑउटपोस्ट का दौरा किया और एक सैनिक सभा का आयोजन कर हिमवीरों के साथ बातचीत की. इस दौरान भविष्य में यहां साहसिक खेलों के आयोजन की योजना पर भी विचार किया गया.
बृहस्पतिवार को नेलांग में ही रात्रि विश्राम के बाद केंद्रीय मंत्री और डीजी ITBP शुक्रवार को टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स कार्यक्रम में शामिल होंगे.
पढ़ेंःउत्तराखंड : चंमावत में युवाओं ने खोजा पंचायतन शैली का प्राचीन शिव मंदिर
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू और आईटीबीपी के डीजी एसएस देशवाल बृहस्पतिवार की सुबह हेलीकॉप्टर से भारत-तीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित नेलांग घाटी पहुंचे. यहां पर आईटीबीपी के जवानों और अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री और डीजी आईटीबीपी का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया. यहां ITBP की चौकी में तैनात जवानों के साथ समय बिताया. इसके बाद दोनों ने अग्रिम पोस्टों पर तैनात हिमवीरों से मुलाकात की.
साथ ही उनकी समस्याओं और ड्यूटी पर चर्चा की. इसके बाद केंद्रीय मंत्री और डीजी आईटीबीपी ने नेलांग से आगे नागा चौकी में जाकर भी जवानों से मुलाकात की और भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थितियों का जायजा लिया.