लंदन :किंग चार्ल्स तृतीय को शनिवार को 'एक्सेशन काउंसिल' के एक ऐतिहासिक समारोह में ब्रिटेन का नया महाराज घोषित किया गया. समारोह का पहली बार टेलीविजन पर प्रसारण किया गया. उनकी मां एवं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को निधन हो जाने के बाद 73 वर्षीय पूर्व प्रिंस ऑफ वेल्स की ताजपोशी की गई है. शनिवार का समारोह लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में ताजपोशी की औपचारिक घोषणा करने और उनके शपथ ग्रहण के लिए आयोजित किया गया.
किंग चार्ल्स तृतीय अपनी पत्नी, क्वीन कॉन्सर्ट कैमिला तथा अपने बेटे एवं उत्तराधिकारी प्रिंस विलियम के साथ समारोह में शरीक हुए. प्रिंस विलियम नए प्रिंस ऑफ वेल्स हैं.ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने शनिवार को कहा कि वह अपनी महान विरासत और कर्तव्यों व संप्रभुता की भारी जिम्मेदारियों के बारे में गहराई से समझते हैं तथा अपनी मां, दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 'प्रेरक उदाहरण' का अनुसरण करने का प्रयास करेंगे.
इतिहास में पहली बार टेलीविजन पर प्रसारित राज्यारोहण परिषद के एक ऐतिहासिक समारोह में चार्ल्स तृतीय को शनिवार को ब्रिटेन का नया राजा घोषित किया गया. परिषद के क्लर्क द्वारा घोषणा के बाद वहां उपस्थित लोगों ने इसकी पुष्टि करते हुए एक स्वर में कहा 'ईश्वर राजा की रक्षा करे.' इसके बाद चार्ल्स का संबोधन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन की घोषणा करने के उनके कर्तव्य के साथ शुरू हुआ. चार्ल्स तृतीय ने कहा, 'मेरी मां का शासन समर्पण के साथ अद्वितीय था.'
ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 70 साल तक शासन करने के बाद गुरुवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया. वह 96 वर्ष की थीं.