भोपाल।बुधवार से खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पदकों की रेस शुरू हो गई है. मेजबान मध्य प्रदेश विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले तो तेलंगाना पदक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा. बुधवार को दांव पर कुल 6 पदक लगे हुए थे. मध्यप्रदेश 4 स्वर्ण झटकर तालिका में शिखर पर रहा. यह चारों गोल्ड मैडल वाटर स्पोर्ट्स में मध्यप्रदेश के खाते में आए हैं. यह चारो गोल्ड दो खिलाड़ियों ने मिलकर जीते हैं.
उड़ीसा चौथे और तेलंगाना पांचवें स्थान परः इसके साथ ही महाराष्ट्र पदक तालिका में एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य सहित कुल 3 पदक लेकर दूसरे स्थान पर है. पदक तालिका में तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है. जिसके नाम एक गोल्ड है. वहीं चौथे नंबर पर उड़ीसा और पांचवें नंबर पर तेलंगाना है. ओडिशा और तेलंगाना दोनों ही 3-3 पदक लेकर क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर है. उड़ीसा के खाते में 1 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 3 पदक हैं. उसने यह पदक वाटरसपोर्ट्स में हासिल किए हैं. जबकि तेलंगाना ने 3 पदक हासिल कर पांचवा स्थान तालिका में बनाए रखा है. तेलंगाना ने 1 सिल्वर और दो कांस्य पदक जीते हैं.