नई दिल्ली : करनाल में किसानों का धरना जारी है, उनसे हरियाणा सरकार को माफी मांगने के साथ उनकी मांग को स्वीकार कर लेना चाहिए. उक्त बातें कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Congress Chief spokesperson and General Secretary Randeep Singh Surjewala) ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कही.
उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों के सिर फोड़ने का आदेश दिया था. सुरजेवाला ने कहा कि पिछले दो रात तीन दिन से हमारे अन्नदाता खुले आसमान के नीचे बैठे हैं लेकिन अहंकारी खट्टर सरकार उनकी मांगों को मानने को तैयार नहीं है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज एक वीडियो सामने आया है जिसमें करनाल के उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसानों के सिर फोड़ने के आदेश मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के द्वारा दिए जा रहे थे. उन्होंने सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर को किसानों से बातचीत करने के साथ ही घटना के आरोपी एसडीएम को तुरंत निलंबित कर उनके खिलाफ जांच की जानी चाहिए.