खरगोन:रामनवमी के दिन 10 अप्रैल को खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद लगाकर्फ्यू अभी जारी है. हालांकि, रविवार को कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील दी गई है. अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा के मुताबिक 17 अप्रैल यानी आज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई है. यह छूट महिला-पुरुष के लिए लागू रहेगी. इसके अलावा सैलून, इलेक्ट्रॉनिक, खाद-बीज, हार्डवेयर और बर्तन की दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी गई है. सब्जी, फल, दूध, किराना सामान, मेडिकल, इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, मिठाई और नमकीन की दुकानें खोलने की इजाजत पहले ही दी जा चुकी है, लेकिन गाड़ियों पर अभी भी पाबंदी रहेगी.
छूट मिलते ही उमड़ी भीड़:कर्फ्यू में जैसे ही ढील मिलने की सूचना मिली वैसे ही लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उनका कहना था कि अचानक लगे कर्फ्यू के कारण घर में फल सब्जियां और किराने के साथ-साथ दवाईयां खत्म हो गई थी. जिससे परेशानियां हुईं. अब कर्फ्यू में ढील दी है तो जरूरी सामान खरीद रहे हैं. 14 अप्रैल को पहली बार सिर्फ महिलाओं को सुबह 10 से दोपहर 12 और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक बिना वाहन के छूट दी गई थी. इसके अगले दिन 15 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक महिला और पुरुष दोनों को बिना वाहन के घरों से निकलने की छूट मिली थी. शनिवार को तीसरे दिन 2-2 घंटे की फिर छूट रही.