दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Train Derailment In Bihar: रेल हादसे पर मंत्रालय और केंद्र सरकार की जवाबदेही तय हो: खरगे

बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस रेल हादसे की जवाबदेही तय हो. इसके लिए रेल मंत्री और केंद्र सरकार जवाब दे. (TrainAccident, North East Express train, North East Express train derail)

train derailment in Bihar
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे

By ANI

Published : Oct 12, 2023, 10:42 AM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के बक्सर में हुए रेल हादसे पर बृहस्पतिवार को दुख जताया और कहा कि इस तरह की दुर्घटना पर रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए. खरगे ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'नई दिल्ली से असम जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बिहार के बक्सर में पटरी से उतर जाने की खबर बेहद पीड़ादायक है. इस भयावह हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है और 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.'

उन्होंने कहा, 'हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पीड़ितों को हर मुमकिन मदद पहुंचाएं.' खरगे ने कहा, 'जून 2023 की बालासोर रेल दुर्घटना के बाद ये ट्रेन के पटरी से उतरने का दूसरा बड़ा हादसा है. रेल मंत्रालय व केन्द्र सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए. दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे बुधवार रात को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए.

पढ़ें:Bihar Train Accident : बक्सर ट्रेन हादसे के पीछे साजिश तो नहीं..? कई जगह टूटी मिली पटरियां, रेलवे ने बनाई हाईलेवल जांच कमेटी

बक्सर में रेल हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. वहीं, बिहार के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने हादसे की जानकारी मिलते ही रघुनाथपुर में कामाख्या-बाउंड नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद बहाली कार्य और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details