त्रिशूर: त्रिशूर साइबर क्राइम पुलिस ने शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है. बैंक की ओर से हुई गलती से उनके खाते में 2.44 करोड़ रुपए चले गए थे, इसमें से काफी रकम उन्होंने ऐशोआराम पर खर्च की.
त्रिशूर में कंजनी के पास अरिमबूर (Arimbur) के मूल निवासी निधिन और मनु (Nidhin and Manu) उस समय चौंक गए जब उनके बैंक खातों में करोड़ों रुपये जमा हो गए. कुछ पल को तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि ये रकम अपनी है, लेकिन बाद में दोनों ने आईफोन जैसे महंगे सामान पर पैसे खर्च करना शुरू कर दिया.
पुलिस ने कहा कि युवकों ने पैसे का इस्तेमाल कर आईफोन खरीदा, कर्ज चुकाया और शेयर ट्रेडिंग भी की. युवकों ने कुल मिलाकर काफी रुपये खर्च कर दिए. बाकी रकम 19 विभिन्न बैंकों में 54 अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी.