बुलंदशहर:एटीएस गाजियाबाद की टीम ने मंगलवार को स्याना में छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया है. टीम ने स्याना की सराय चौकी पर आमद दर्ज कराई और आरोपी को लेकर गाजियाबाद रवाना हो गई. यह कार्रवाई केरला में अलप्पुझा से कन्नूर जा रही ट्रेन में आग लगाने के मामले की गई है.
गाजियाबाद की एटीएस टीम ने स्याना के मोहल्ला अकबराबाद में छापेमारी की. उन्होंने मोहम्मद शाहरुख पुत्र यासीन के बारे में पूछताछ की. मौके पर शाहरुख के न मिलने पर टीम ने शाहरुख को फोन कर कूरियर आने की बात कही. इसके बाद शाहरुख मौके पर पहुंचा तो टीम ने उसे हिरासत में ले लिया और गाजियाबाद लेकर रवाना हो गई. बता दे कि शाहरुख कारपेंटर का काम करता है. टीम ने स्याना कोतवाली की सराय चौकी पर आमदगी दर्ज कराई. यहां टीम ने बताया कि आरोपी शाहरुख के मोबाइल का गलत प्रयोग हुआ है. पूछताछ के लिए शाहरुख को हिरासत में लिया गया है.