दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन से पूछताछ करेगी पुलिस

केरल में कोडकारा मनी केस में पुलिस भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन से पूछताछ करेगी. उन्हें छह जुलाई को त्रिशूर पुलिस क्लब में मौजूद रहने को कहा गया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Jul 2, 2021, 10:08 PM IST

कोझिकोड :कोडकारा मनी केस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन से पुलिस पूछताछ करेगी. उन्हें 6 जुलाई को सुबह 10 बजे त्रिशूर पुलिस क्लब में मौजूद रहने को कहा गया है. पुलिस ने कोझिकोड स्थित उनके घर पर सीधे पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस दिया.

गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP state chief) के सुरेंद्रन ने बीते दिनों कहा था कि कोडकारा (Kodakara) में काले धन (black money) की बरामदगी से भाजपा का कोई संबंध नहीं है. सीपीएम इसे बिना वजह मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है. हालांकि उन्होंने कहा था कि भाजपा जांच में सहयोग करेगी.

के सुरेंद्रन (K Surendran) ने यह भी कहा था कि उन्होंने सुल्तान बाथेरी (Sulthan Bathery) से एनडीए उम्मीदवार और जेआरपी नेता सी के जानू (C K Janu) से बात नहीं की थी और उन्हें एक रुपया भी नहीं दिया था.

जेआरपी कोषाध्यक्ष प्रसीता ( JRP treasurer Praseetha ) ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने सी के जानू को एनडीए का समर्थन करने के लिए उन्हें लुभाने के लिए 10 लाख रुपये का भुगतान किया था. सुरेंद्रन और प्रसीता के बीच कॉल का रिकॉर्ड दूसरे दिन सामने आया.

पढ़ें- केरल : कोडकारा हवाला मामले से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

हवाला मनी मामले में पुलिस बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन का बयान दर्ज करेगी. उनका बयान इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि पुलिस का मानना ​​है कि भाजपा नेताओं को पैसे की जानकारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details