दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kerala Train Fire Case: शाहीनबाग से जुड़े शाहरुख सैफी के तार, केरला पुलिस की दिल्ली में छापेमारी - shahrukh saifi Detained

केरल की एक ट्रेन में कथित रूप से आग लगाकर 3 लोगों को मारने के मामले में दिल्ली के शाहीन बाग में केरला पुलिस ने छापेमारी की है. आरोपी सैफी के कमरे की तलाशी ली.

शाहरुख सैफी के पिता.
शाहरुख सैफी के पिता.

By

Published : Apr 5, 2023, 3:36 PM IST

शाहीनबाग में केरल पुलिस ने छापेमारी की.

नई दिल्ली: केरल में ट्रेन में हुई आगजनी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम शाहरुख सैफी बताया गया है. बताया जा रहा है कि शाहरुख दिल्ली के शाहीन बाग का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह केरल पुलिस की टीम दिल्ली पुलिस के साथ शाहीन बाग स्थित आरोपित के घर पर पहुंची और उसके घर की तलाशी ली.

शाहरुख सैफी के पिता ने बताया कि दिल्ली पुलिस के साथ मेरे घर पर केरला पुलिस आई थी. पुलिस मेरे घर पर करीब डेढ़ घंटे तक रही. इस दौरान पुलिस टीम ने शाहरुख के कमरे की तलाशी ली. आरोपित के पिता का कहना है कि शाहरुख 31 मार्च को घर से निकला था और तब से वो घर नहीं आया था. उन्होंने कहा कि हमने अपने बेटे के गुमशुदगी को लेकर शाहीन बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. वह 12 वीं तक पढ़ा था और यहां नोएडा में कारपेंटर का काम करता था.

क्या है पूरा मामला:2 अप्रैल को केरल में एक ट्रेन में चढ़ने को लेकर दो लोगों के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान ट्रेन में कथित तौर पर आग लगाई गई थी. जिसमें तीन लोगों जान चली गई थी. आगजनी मामले में केंद्रीय व राज्य की एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाकर महाराष्ट्र के रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से शाहरुख नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:Money laundering case: जैकलीन फर्नांडिस कोर्ट में पेश, अब 18 अप्रैल को होगी मामले की सुनवाई

आगजनी के बाद मिले बैग और केरल पुलिस द्वारा तैयार किए गए स्केच के आधार पर केरल पुलिस और खुफिया एजेंसी ने देश के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के आसपास छानबीन तेज कर दी थी. फिलहाल ट्रेन में आग क्यों लगाई गई है, उसके मंसूबों का पता नहीं चल सका है. जांच एजेंसियों के पूछताछ में आरोपी के तार दिल्ली के शाहीन बाग से जुड़े मिले हैं. सूचना के बाद केरला पुलिस की एक टीम शाहीन बाग पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी और सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details