नई दिल्ली: केरल में ट्रेन में हुई आगजनी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम शाहरुख सैफी बताया गया है. बताया जा रहा है कि शाहरुख दिल्ली के शाहीन बाग का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह केरल पुलिस की टीम दिल्ली पुलिस के साथ शाहीन बाग स्थित आरोपित के घर पर पहुंची और उसके घर की तलाशी ली.
शाहरुख सैफी के पिता ने बताया कि दिल्ली पुलिस के साथ मेरे घर पर केरला पुलिस आई थी. पुलिस मेरे घर पर करीब डेढ़ घंटे तक रही. इस दौरान पुलिस टीम ने शाहरुख के कमरे की तलाशी ली. आरोपित के पिता का कहना है कि शाहरुख 31 मार्च को घर से निकला था और तब से वो घर नहीं आया था. उन्होंने कहा कि हमने अपने बेटे के गुमशुदगी को लेकर शाहीन बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. वह 12 वीं तक पढ़ा था और यहां नोएडा में कारपेंटर का काम करता था.
क्या है पूरा मामला:2 अप्रैल को केरल में एक ट्रेन में चढ़ने को लेकर दो लोगों के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान ट्रेन में कथित तौर पर आग लगाई गई थी. जिसमें तीन लोगों जान चली गई थी. आगजनी मामले में केंद्रीय व राज्य की एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाकर महाराष्ट्र के रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से शाहरुख नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है.