दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : होटल में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस छापेमारी में सात गिरफ्तार - होटल में चल रही रेव पार्टी

नववर्ष के अवसर पर केरल के कन्नूर जिले के एक होटल में चल रही रेव पार्टी पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा. पुलिस ने इस दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया. इसके अलाव पुलिस ने इन लोगों से पांच लाख की नशीली दवाएं और 50 ग्राम एमडीएमए, एलएसडी स्टांप की 8 स्ट्रिप्स, 40 ग्राम हैश आयल बरामद किया.

पुलिस की छापेमारी
पुलिस की छापेमारी

By

Published : Jan 1, 2021, 10:21 PM IST

तिरुवनंतपुरम :केरल के कन्नूर जिले के एक होलट में नए साल के अवसर पर चल रही रेव पार्टी के बीच आबकारी अधिकारियों ने छापा मारा. पुलिस ने छापेमारी के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक महिला भी शामिल है. इसके अलावा पुलिस ने नशीली दवाओं को भी जब्त किया है.

गिरफ्तार लोगों में तैयब (Thwayyib), मोहम्मद शिहाब, मोहम्मद हनीफा, मोहम्मद शफीक, शाहबास और एम उमा शामिल हैं.

पुलिस ने इन लोगों के पास से पांच लाख रुपये की नशीली दवाएं भी जब्त कीं. इसके अलावा पुलिस ने 50 ग्राम एमडीएमए, एलएसडी स्टांप की 8 स्ट्रिप्स और 40 ग्राम हैश आयल बरामद किया है.

इस पार्टी का आयोजन शमीर ने किया था, जो नशीली दवाएं बेचता है.

यह भी पढ़ें- लेथपोरा सीआरपीएफ कैंप पर हमला मामले में चार के खिलाफ आरोप तय

तलिपरम्बा मूल निवासी शमीर और शाहबास कई मामलों में आरोपी हैं. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान आरोपियों ने आबकारी अधिकारियों पर हमला करने की भी कोशिश की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details