तिरुवनंतपुरम :केरल के कन्नूर जिले के एक होलट में नए साल के अवसर पर चल रही रेव पार्टी के बीच आबकारी अधिकारियों ने छापा मारा. पुलिस ने छापेमारी के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक महिला भी शामिल है. इसके अलावा पुलिस ने नशीली दवाओं को भी जब्त किया है.
गिरफ्तार लोगों में तैयब (Thwayyib), मोहम्मद शिहाब, मोहम्मद हनीफा, मोहम्मद शफीक, शाहबास और एम उमा शामिल हैं.
पुलिस ने इन लोगों के पास से पांच लाख रुपये की नशीली दवाएं भी जब्त कीं. इसके अलावा पुलिस ने 50 ग्राम एमडीएमए, एलएसडी स्टांप की 8 स्ट्रिप्स और 40 ग्राम हैश आयल बरामद किया है.