दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा की तरह केरल के लोग भी लेफ्ट सरकार को करेंगे सत्ता से बेदखल : बिप्लब - यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट

त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब केरल विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्राचर करने पहुंचे. तिरुवनंतपुरम में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर त्रिपुर के लोग वाम दलों को सत्ता से बेदखल कर सकते हैं, तो केरल भी ऐसा करेंगे. उन्होंने कहा कि केरल में भाजपा मजबूत स्थिति में है.

केरल विधानसभा चुनाव
केरल विधानसभा चुनाव

By

Published : Mar 16, 2021, 8:02 PM IST

तिरुवनंतपुरम : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब मंगलवार को केरल विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करने तिरुवनंतपुरम पहुंचे. यहां उन्होंने एलडीएफ (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट) और यूडीएफ (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केरल में और हर जगह वाम दल और कांग्रेस एकजुट हैं. वाम दलों ने केंद्र में कांग्रेस का समर्थन किया था.

बता दें कि वर्तमान में केरल में एलडीएफ की सरकार है और यूडीएफ विपक्ष की भूमिका में है.

त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब का बयान

भाजपा नेता ने पूछा कि यूडीएफ और एलडीएफ ने केरला में क्या विकास किया, उन्हें जनता को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव केरल के लोगों के लिए एक अवसर है. अगर त्रिपुरा के लोग वाम दलों को सत्ता से बेदखल कर सकते हैं, जो 25 साल से राज्य में शासन कर रहे थे, तो केरल के लोग भी ऐसा कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा करेल में भी सकारात्मक स्थिति में है. केरल के लोगों को पीएम मोदी का हाथ थामने के लिए आगे आना चाहिए.

सीएम बिप्लव देब ने त्रिपुरा में उनकी सरकार द्वारा शुरू की गईं विकास परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि केरल विकास दर में त्रिपुरा से पिछड़ रहा है. त्रिपुरा प्रमुख क्षेत्र के साथ-साथ लघु क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है. राज्य के 88 प्रतिशत लोग आयुष्मान भारत से जोड़े जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के बागी पीसी चाको अब एनसीपी की शरण में, नजरें केरल विधानसभा चुनावों पर

उन्होंने कहा कि 25 प्रतिशत लोगों को मुफ्त पेयजल उपलब्ध कराया गया है. जबकि 25 साल तक राज्य में शासन करने वाली कम्युनिस्ट सरकार केवल दो प्रतिशत आबादी को ही पानी उपलब्ध करा सकी. भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो शून्य से सरकार बनाने में सक्षम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details