दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल के मंत्री जलील को लोकायुक्त ने पद के दुरुपयोग का दोषी पाया

लोकायुक्त ने केरल के उच्च शिक्षा एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री केटी जलील को सत्ता के दुरुपयोग, भाई-भतीजावाद और संविधान की शपथ के उल्लंघन का दोषी पाया है. लोकायुक्त ने कहा कि मंत्री मंत्रिमंडल में नहीं रह सकते, उन्हें हटाया जाए.

मंत्री केटी जलील
मंत्री केटी जलील

By

Published : Apr 10, 2021, 8:46 AM IST

तिरुवनंतपुरम :केरल के लोकायुक्त ने शुक्रवार को कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री के. टी. जलील ने जनप्रतिनिधि होने के अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने रिश्तेदार को लाभ पहुंचाया. लोकायुक्त ने इस बाबत मुख्यमंत्री को एक रिपोर्ट सौंपी और कहा कि जलील को मंत्री पद पर बने नहीं रहना चाहिए.

लोकायुक्त न्यायमूर्ति सीरियक जोसेफ और उप लोकायुक्त न्यायमूर्ति हारून उल रशीद की खंडपीठ ने कहा कि मंत्री पर शक्ति का दुरुपयोग, किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाना और भाई भतीजावाद के आरोप सिद्ध होते हैं.

पढ़ें-संभल कर रहिए ऐसे शातिर हाईटेक चोर से, जानिए कैसे उड़ा देता था महंगी कारें

मुस्लिम यूथ लीग ने दो नवंबर 2018 को आरोप लगाया था कि जलील के रिश्तेदार अदीब के. टी. को नियमों को ताक पर रखकर केरल राज्य अल्पसंख्यक विकास वित्त निगम का महाप्रबंधक बनाया गया था. जब यह नियुक्ति हुई, तब अदीब एक निजी बैंक में प्रबंधक थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details