तिरुवनंतपुरम :केरल के वन मंत्री (Kerala Forest Minister) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) (राकांपा) के वरिष्ठ नेता ए के शशिंद्रन (Senior NCP leader AK Sashindran) ने आज (मंगलवार) सभी आरोपों का खंडन किया. उन्होंने हाल में कोल्लम जिले में अपनी पार्टी के नेता द्वारा महिला से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के प्रयास के मामले को सुलझाने में दखल दिया था.
यह मुद्दा तब सामने आया जब मलयालम समाचार चैनलों ने शशिंद्रन और महिला के पिता के बीच फोन पर हुई कथित बातचीत का प्रसारण शुरू किया. बातचीत से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मंत्री आपसी सहमति से इस मुद्दे को सुलझाना चाहते थे. महिला ने राकांपा नेता के खिलाफ पिछले महीने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. राकांपा नेता एक होटल के मालिक भी हैं.
पढ़ें-पोर्नोग्राफी के आरोप में गिरफ्तार राज कुंद्रा, अगर दोषी हुए तो होगी इतनी लंबी जेल