दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मंत्री की सफाई- यौन उत्पीड़न का मामला जाने बिना किया हस्तक्षेप

मीडिया से बातचीत में राकांपा के वरिष्ठ नेता ए के शशिंद्रन ने सभी आरोपों का खंडन किया. उन्होंने फोन पर मामले से जुड़ी किसी भी बातचीत से इनकार नहीं किया, लेकिन यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता था कि यह यौन उत्पीड़न का मामला था. शशिंद्रन ने कहा कि उन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप किया, क्योंकि उन्हें लगा कि यह उनकी पार्टी के कार्यकर्ता से जुड़ा कोई अन्य मुद्दा है.

ए के शशिंद्रन
ए के शशिंद्रन

By

Published : Jul 20, 2021, 7:50 PM IST

तिरुवनंतपुरम :केरल के वन मंत्री (Kerala Forest Minister) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) (राकांपा) के वरिष्ठ नेता ए के शशिंद्रन (Senior NCP leader AK Sashindran) ने आज (मंगलवार) सभी आरोपों का खंडन किया. उन्होंने हाल में कोल्लम जिले में अपनी पार्टी के नेता द्वारा महिला से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के प्रयास के मामले को सुलझाने में दखल दिया था.

यह मुद्दा तब सामने आया जब मलयालम समाचार चैनलों ने शशिंद्रन और महिला के पिता के बीच फोन पर हुई कथित बातचीत का प्रसारण शुरू किया. बातचीत से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मंत्री आपसी सहमति से इस मुद्दे को सुलझाना चाहते थे. महिला ने राकांपा नेता के खिलाफ पिछले महीने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. राकांपा नेता एक होटल के मालिक भी हैं.

पढ़ें-पोर्नोग्राफी के आरोप में गिरफ्तार राज कुंद्रा, अगर दोषी हुए तो होगी इतनी लंबी जेल

महिला के पिता के साथ कथित बातचीत में मंत्री को यह कहते हुए सुना गया है कि पार्टी में एक छोटा सा मुद्दा है. इसे अच्छे तरीके स सुलझाना चाहिए. जब व्यक्ति ने मंत्री से पूछा कि क्या यह उनकी बेटी के यौन उत्पीड़न के मामले में एक होटल मालिक द्वारा मुद्दे को सुलझाने का प्रयास किया गया है. इस पर मंत्री ने कथित तौर पर कहा कि उन्हें इस मुद्दे के बारे में पता है और इसे अच्छे तरीके से सुलझाना चाहिए.

आज पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने इन आरोपों का खंडन किया. उन्होंने फोन पर इस तरह की बातचीत से इनकार नहीं किया, लेकिन यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता था कि यह यौन उत्पीड़न का मामला था. शशिंद्रन ने कहा कि उन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप किया, क्योंकि उन्हें लगा कि यह उनकी पार्टी के कार्यकर्ता से जुड़ा कोई अन्य मुद्दा है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details