तिरुवनंतपुरम : केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन (Leader of Opposition in the state Assembly V D Satheesan) ने वर्ष 2018 की एक पुनर्वास परियोजना के सिलसिले में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की जा रही जांच का स्वागत किया, जिसे लेकर मीडिया के एक धड़े में कई खबरें प्रकाशित की गई हैं. उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय एजेंसी का जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे.
तिरुवनंतपुरम में सचिवालय के सामने संवाददाताओं से बातचीत में सतीशन ने कहा कि यह स्वभाविक है कि जिस मामले की प्राथमिक जांच राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (वीएसीबी) ने की है, उसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय भी करेगा. वीएसीबी ने सतीशन के खिलाफ अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक परियोजना के लिए विदेशी चंदा (निमयमन) अधिनियम (एसीआरए) का कथित उल्लंघन कर विदेश से चंदा लेने के आरोप में जांच शुरू की है.
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वीएसीबी के पास उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा, 'ईडी वह एजेंसी है, जिसे एफसीआरए के उल्लंघन की शिकायत की जांच करनी चाहिए. उन्हीं शिकायतकर्ताओं ने तीन साल पहले ईडी से शिकायत की थी, जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने सभी खातों की जांच की थी.' सतीशन ने कहा कि राज्य सरकार अच्छी तरह से जानती है कि अगर सतर्कता ब्यूरो किसी मामले की जांच करता है, तो प्रवर्तन निदेशालय भी उसकी जांच करेगा.