कोझिकोड: केरल के कोझीकोड तट पर हुई एक घटना में मछुआरों ने समुद्र में डूब रही भैंस को बचा लिया. मछुआरे करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित किनारे लाने में सफल हुए. बताया जाता है कि गुरुवार को कोठी बीच से मछली पकड़ने वाली चार नावें समुद्र में उतरी थीं. इसी दौरान मछुआरों ने सुबह करीब 2 बजे भैंस को समुद्र में गहरे पानी में तैरते हुए संघर्ष करते देखा. इस पर मछुआरों ने उसे रोका क्योंकि भैंस समुद्र में अंदर की तरफ जा रही थी.
इसके बाद भैंस को बचाने के लिए मछुआरों ने उसके दोनों ओर दो बड़े प्लास्टिक के डब्बे बांधे. फिर उन्होंने भैंस को रस्सी के सहारे नाव से बांध दिया और धीरे-धीरे उसे किनारे की ओर खींच लाए. इस भैंस के पुरे रेस्क्यु ऑपरेशन में मछुआरों को तकरीबन छह घंटे का वक्त लगा. हालांकि मछली पकड़ने के लिए निकले मछुआरे राशी, फिरोज, साकिर और दिलशाद को खाली हाथ लौटना पड़ा. लेकिन उनको इस बात की खुशी थी कि उन्होंने एक जीवन बचा लिया था.