दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल के मुख्यमंत्री ने यात्रा प्रतिबंध लगाने के लिए कर्नाटक की आलोचना की

कोविड-19 के मद्देनजर केरल के लोगों पर यात्रा प्रतिबंध को लेकर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, कर्नाटक सरकार ने केंद्र के दिशा निर्देशों के खिलाफ जाकर प्रतिबंध लगाए है

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

By

Published : Aug 5, 2021, 5:42 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के लोगों पर कर्नाटक द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर यात्रा प्रतिबंध लगाने के कुछ दिन बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गुरूवार को कहा कि केंद्र के दिशा निर्देशों के खिलाफ जा कर ताजा प्रतिबंध लगाए गए हैं.

मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, राज्यों को अपनी सीमाओं को बंद कर यात्रा प्रतिबंध नहीं लगाने चाहिए. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा,कर्नाटक सरकार की ओर से लगाए गए नए प्रतिबंध केंद्र सरकार के निर्देश के खिलाफ हैं.

इसे भी पढ़े-केरल हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, पीड़िता की जांघों से स्पर्श भी रेप के समान

आईयूएमएल के विधायक एम के एम अशरफ के एक अभिवेदन का जवाब देते हुए विजयन ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं कि विभिन्न उद्देश्यों से पड़ोसी राज्य की यात्रा करने वाले केरल के लोगों को प्रतिबंधों के कारण कोई कठिनाई न हो. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल कांत ने कर्नाटक में अपने समकक्ष से संपर्क किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details