दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kerala Assembly adjourned: केरल विधानसभा विपक्ष के हंगामे के बीच अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

केरल विधानसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. सदन का मौजूदा सत्र 30 मार्च तक चलना था.

Kerala Assembly adjourned
केरल विधानसभा स्थगित

By

Published : Mar 21, 2023, 1:21 PM IST

तिरुवनंतपुरम:केरल विधानसभा में कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के कड़े विरोध-प्रदर्शन के बीच सदन की कार्यवाही मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. हालांकि सदन का मौजूदा सत्र 30 मार्च तक चलना था. विपक्ष ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) नीत सरकार पर विभिन्न मांगों को लेकर 'अहंकारी' रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन द्वारा इस संबंध में विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद अध्यक्ष एएन शमसीर ने 15वीं केरल विधानसभा के आठवें सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की. यूडीएफ के सदन में आसन के समक्ष अनिश्चितकालीन सत्याग्रह करने की घोषणा करने के बाद यह फैसला किया गया.

सदन में कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश करने पर 'पाबंदियों' के खिलाफ पिछले सप्ताह से केरल विधानसभा में विपक्ष का विरोध-प्रदर्शन जारी है. राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद विरोध-प्रदर्शन की घोषणा की. सतीशन खड़े हो गए और कहा कि विपक्षी सदस्य अनवर सदात, कुरुक्कोली मोइदीन, एकेएम अशरफ, टीजे विनोद और उमा थॉमस सरकार के खिलाफ सदन में आसन के समक्ष अनिश्चितकालीन सत्याग्रह करेंगे.

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ऐसे कोई कदम नहीं उठा रही है जिससे सदन की कार्यवाही निर्बाध तरीके से चले. सतीशन ने आरोप लगाया कि विपक्ष के प्रदर्शन की असल वजह सरकार का 'अहंकारी' रवैया है. वहीं, सरकार ने पहले दावा किया था कहा कि विपक्ष का विरोध सदन की कार्यवाही के नियमों के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें-Kerala Assembly : केरल विधानसभा के अध्यक्ष पर विपक्ष ने लगाया पक्षपात का आरोप, विरोध

शमसीर ने विपक्ष के विरोध की आलोचना की और कहा कि अध्यक्ष का पद एक सम्मानजनक पद है और उसके खिलाफ विरोध, जिसमें पुतले जलाना भी शामिल है, 'अस्वीकार्य' है.

विपक्ष ने दो महिलाओं सहित कई विपक्षी विधायकों के खिलाफ कथित तौर पर 'झूठे गैर-जमानती मामले' दर्ज करने के लिए पिछले सप्ताह सरकार की आलोचना की थी और विधानसभा परिसर में अध्यक्ष के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details