तिरुवनंतपुरम :मशहूर ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता (transgender candidate) अनन्या कुमारी एलेक्स (Ananya Kumari Alex) का शव एर्नाकुलम (Ernakulam) स्थित उनके घर से मिला, जिसके बाद सरकार ने घटना की तत्काल जांच का आदेश दिया है. एलेक्स थर्ड जेंडर समुदाय से केरल की पहली रेडियो जॉकी थीं.
पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय एलेक्स का शव मंगलवार को एडापल्ली के निकट उनके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला. उन्होंने बताया कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.
सामाजिक न्याय मंत्री (social justice minister) आर बिंदु और स्वास्थ्य मंत्री (health minister) वीना जॉर्ज ने अधिकारियों को घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. जॉर्ज ने मेडिकल निदेशक से मामले की जांच करने को कहा है क्योंकि थर्ड जेंडर समुदाय ने आरोप लगाया है कि लिंग परिवर्तन सर्जरी (gender change surgery) के बाद एलेक्स को काफी दर्द हो रहा था.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लिंग परिवर्तन सर्जरी से जुड़े मुद्दों पर अध्ययन के लिए जल्दी ही विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया जाएगा. इस बीच, यहां जारी एक बयान में बिन्दु ने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग के सचिव से एलेक्स की मौत की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.