नई दिल्ली:एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ईडी और सीबीआई की कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा कि पीएमओ से स्क्रिप्ट भेजा जाता है, वही स्क्रीप्ट पढ़ी जाती है और फिल्म बनाई जाती है. आजकल बॉलीवुड से अच्छी फ़िल्में ईडी बना रहा है.
दिल्ली से लेकर गुजरात तक बने चुनावी माहौल में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि निगम चुनाव के लिए उन्होंने स्टार प्रचारकों की सूची में मंत्री पद से हटाए गए राजेंद्र पाल गौतम को लेकर बीजेपी ने ऐतराज जताया है? इस सवाल पर केजरीवाल बीजेपी के खिलाफ जमकर बरसे. केजरीवाल ने कहा कि क्या बीजेपी इस मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेगी, तो जनता तय करेगी कि वह क्या चाहती है. सात दिसंबर को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे और सबको पता लग जाएगा कि कौन सही और कौन गलत है. बीजेपी द्वारा राजेंद्र पाल गौतम का विरोध है को एक तरह से केजरीवाल ने सिरे से खारिज कर दिया.
बीजेपी करती है नकारात्मक कार्रवाई ये भी पढ़ें: दिल्ली में चालू रहे योगा क्लास, केजरीवाल ने आमलोगों से मांगा सहयोग
सुकेश चंद्रशेखर पर बोले केजरीवाल:इसके अलावा जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर जिस तरह पत्र लिखकर उन पर व सतेंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगा रहा है. इस पर भी केजरीवाल ने खुलकर बोला और कहा कि सुकेश चंद्रशेखर बीजेपी की भाषा बोलना सीख गया है. उसे पता चल चुका है कि किस तरह की स्क्रिप्ट लिखी जाए और उसका कैसा प्रभाव पड़ेगा. केजरीवाल ने कहा सुकेश चंद्रशेखर को बीजेपी स्टार प्रचारक बना ले तो बेहतर होगा. गुजरात में बीजेपी की सभा, रोड शो में इस तरह भीड़ नहीं आ रही है केजरीवाल बोले सुकेश भी वहां साथ होगा तो उसे देखने के लिए आएंगे.
ईडी सीबीआई की कार्रवाई पर बोले सीएम ED और CBI पर बोले केजरीवाल:शराब घोटाले की जांच कर रही है ईडी व सीबीआई ने जिस तरह से कोर्ट ने कहा है कि जांच शुरू होने के बाद मनीष सिसोदिया समेत अन्य लोगों ने 104 मोबाइल फोन बदले हैं, इस पर भी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तो सिसोदिया को क्यों नहीं गिरफ्तार कर लेते हैं. मनीष सिसोदिया के फ़ोन बदलने के मामले पर केजरीवाल ने कहा कि तो जेल भेज दो, अगर कुछ किया है तो. ईडी आजकल फ़िल्म प्रोडक्शन कम्पनी बन गई है. ईडी का डायरेक्टर फिल्म डायरेक्टर है. पीएमओ से स्क्रिप्ट भेजा जाता है, वही स्क्रीप्ट पढ़ी जाती है और फिल्म बनाई जाती है. आजकल बॉलीवुड से अच्छी फ़िल्में ईडी बना रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप