देहरादून: सोशल साइट्स किस तरह लोगों की जिंदगी बदल देती हैं ये एक बार फिर दिखाई दिया है. तीन दिन पहले तक अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया के रहने वाले प्रदीप महरा को कोई नहीं जानता था. रात में कंधे पर बैग टांगे नोएडा में उसके दौड़ने का वीडियो वायरल हुआ तो देश-दुनिया से रिएक्शन आने लगे. उसके छोटे से किराए के कमरे पर मीडिया का जमावड़ा लग गया. हर कोई प्रदीप को अपनी तरह से मदद ऑफर करने लगा.
दिल्ली सरकार प्रदीप की मां का इलाज कराएगी: इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने प्रदीप की बीमार मां के इलाज का बीड़ा उठा लिया है. अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली के अस्पताल में भर्ती प्रदीप की मां का मुफ्त इलाज कराएगी. दरअसल अल्मोड़ा जिले में चौखुटिया के पास ढनाण गांव के रहने वाले प्रदीप की मां कई बीमारियों के चलते दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं. इलाज के लिए परिवार कई लाख का कर्जा ले चुका है. इसके साथ ही युवाओं को सेना भर्ती में मदद करने वाले कर्नल अजय कोठियाल ने भी प्रदीप के सामने बड़ी पेशकश की है.
सेना भर्ती ट्रेनिंग का ऑफर: कर्नल कोठियाल की पेशकश प्रदीप को उसका सपना पूरा कराने में मदद कर सकती है. दरअसल प्रदीप नोएडा की सड़कों पर रात में 10 किलोमीटर की जो दौड़ लगाता है वो सेना में भर्ती होने की तैयारी के लिए है. गरीब घर का ये बेटा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता है. कर्नल अजय कोठियाल ने प्रदीप को जनरल बिपिन रावत यूथ फाउंडेशन कैंप में निशुल्क सेना भर्ती की ट्रेनिंग देने की पेशकश की है.