दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर में वापस आ गया है 1990 का दौर : अरविंद केजरीवाल - Target Killing Kashmir

कश्मीर मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आज कश्मीर में इतने लोगों‌ के शहीद होने के बाद भी भाजपा सरकार के पास कोई योजना नहीं है. ये सिर्फ मीटिंग करते हैं. वे बोले, कश्मीर में 1990 का दौर वापस आ गया है.

kejriwal-attacks-bjp-over-target-killing in kashmir
kejriwal-attacks-bjp-over-target-killing in kashmir

By

Published : Jun 5, 2022, 7:26 PM IST

नई दिल्ली :घाटी में टारगेट किलिंग को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जंतर-मंतर से जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर एक के बाद कई हमले किए. केजरीवाल ने बीजेपी सरकार को कश्मीर के मसले पर फेल बताया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ये दौर कश्मीर के इतिहास के सबसे बुरे दौर में गिना जाएगा.

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि टारगेट किलिंग रोकने में BJP पूरी तरह विफल हो चुकी है. कश्मीर की हवा में दहशत और आतंक फैल गया है. कश्मीर की स्थिति से पूरा देश चिंतित है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कश्मीरी पंडितों के साथ खड़ी है. कश्मीर में 1990 का दौर वापस आ गया है. कश्मीर सरकार से एक्शन मांग रहा है. केंद्र सरकार के पास कोई योजना नहीं है. कश्मीर में कत्ल हो रहा है.

बोले केजरीवाल, बहुत हो गई तुम्हारी मीटिंग अब कुछ करके दिखाओ.

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने 177 कश्मीरी पंडितों का घाटी के अंदर ही ट्रांसफर कर दिया और उसकी लिस्ट सार्वजनिक कर दी. ये तो एक तरह से आतंकवादियों को न्यौता देने जैसा हो गया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "बस करो अपनी मीटिंग, अब कश्मीर एक्शन चाहता है, हिंदुस्तान एक्शन चाहता है. ‌बहुत हो गई तुम्हारी मीटिंग अब कुछ करके दिखाओ." केजरीवाल ने कहा कि "4000‌ कश्मीरी पंडितों के साथ किया गया बांड रद्द करो. वो बंधुआ मजदूर नहीं हैं."

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कश्मीरी पंडित जब नरसंहार के विरोध में प्रदर्शन करते हैं तो कॉलोनियों में ताला लगा दिया जाता है. सरकार अगर अपने लोगों के साथ ही ऐसा बर्ताव करेगी, तो लोगों का दुख दोगुना हो जाता है. कश्मीरी पंडित बस यही कह रहे हैं कि हमें सुरक्षा दो पर बीजेपी की सरकार इसमें नाकाम हो रही है. उन्होंने कहा कि 1990 का दौर कश्मीर में फिर से आ गया है. केंद्र सरकार के पास कोई योजना भी नहीं है. जब भी घाटी में हत्या की खबर आती है. उसके बाद जानकारी मिलती है कि गृह मंत्री ने मीटिंग बुलाई है पर बहुत हो गई मीटिंग, अब प्लान बताओ और कुछ एक्शन करके दिखाओ.

इसे भी पढे़ं:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 जून को गुजरात दौरे पर

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 30 साल में दो बार ऐसे मौके आए जब बीजेपी का शासन था और दो बार ही ऐसे मौके आए जब कश्मीरी पंडित पलायन को मजबूर हुए हैं. यानी बीजेपी से कश्मीर सम्भलता नहीं है. इन्हें देश से कोई लेना देना नहीं, गन्दी पॉलिटिक्स जितनी चाहे करा लो. वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि कश्मीर के साथ पॉलिटिक्स मत करो.

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से चार मांग रखी है, जिसमें कहा कि केंद्र के पास कश्मीरी पंडितों और पुलिस की हत्या को रोकने का क्या प्लान है, बॉन्ड कैंसल हो, इनकी जितनी भी डिमांड है वो पूरी हो और इन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कश्मीरी पंडितों के साथ है कश्मीर के मुद्दे पर एक-दो दिन में गृह मंत्री से मिलने का समय मांगूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details