दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ यात्रा ने रचा इतिहास! पहली बार 15 लाख यात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन - केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra in Uttarakhand) समापन की ओर है. केदारनाथ धाम की बात करें तो इस बार नया रिकॉर्ड बना है. पहली बार किसी यात्रा सीजन में 15 लाख यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. जो एक नया कीर्तिमान है. अभी भी 10 दिन की यात्रा बाकी है. ऐसे में यह आंकड़ा बढ़ सकता है.

Kedarnath Yatra
Kedarnath Yatra

By

Published : Oct 16, 2022, 3:20 PM IST

रुद्रप्रयागः विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम की यात्रा ने नया कीर्तिमान रचा है. इतिहास में पहली बार एक यात्रा सीजन में 15 लाख यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. अभी भी 10 दिन की यात्रा शेष बची हुई है. वहीं, दूसरी ओर इन दिनों केदारनाथ धाम में मौसम साफ हो गया है. चटक धूप में केदारनाथ धाम की बर्फीली पहाड़ियां चांदी की तरह सफेद चमक रही हैं.

बता दें कि कोरोना महामारी के दो साल बाद विधिवत शुरू हुई केदारनाथ धाम की यात्रा (Kedarnath Yatra 2022) ने नया कीर्तिमान रचा है. यात्रा के इतिहास में पहली बार 15 लाख से ज्यादा यात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंचे हैं. यात्रियों के पहुंचने से जहां एक नया रिकॉर्ड बना तो वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिले हैं. जिसने कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई कर दी है.

केदारनाथ यात्रा ने रचा इतिहास.

धाम में इन दिनों मौसम साफ है. सुबह से शाम तक बाबा केदार की नगरी में चटक धूप खिल रही है. जिससे धाम की चारों की ओर पहाड़ियां चांदी की तरह चमक रही हैं. धाम की पैदल व हेलीकॉप्टर यात्रा विधिवत संचालित हो रही है. बाबा केदार के दर्शनों के लिए यात्रियों की लंबी लाइन लग रही है, जबकि संध्याकालीन आरती के समय भी मंदिर परिसर में खूब भीड़ जमा हो रही है.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में हेली सेवाओं की मनमानी से यात्री परेशान, विधायक शैलारानी रावत ने लगाए गंभीर आरोप

रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल (Rudraprayag SP Ayush Agarwal) ने कहा कि दो साल कोरोना महामारी के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद थी और अभी तक 15 लाख से ज्यादा यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. जो कि एक रिकॉर्ड बन गया है. यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किए गए हैं. यात्रा मैनेजमेंट काफी चुनौतीपूर्ण रहा. यात्रियों को समय पर दर्शन कराना और यात्रियों को लंबे समय तक लाइन में न लगना पड़े इसके लिए व्यवस्थाएं बनाना काफी चुनौती भरा रहा.

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (Rudraprayag DM Mayur Dixit) ने कहा कि कोरोनाकाल के बाद यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने की पहले से ही उम्मीद थी. जिसके बाद पैदल यात्रा रूट का रख-रखाव, पैदल मार्ग पर पानी की व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, रेन शेल्टर, टोकन सिस्टम आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई. इसका ही परिणाम है कि रिकार्ड यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details