रुद्रप्रयाग:ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के सिरोबगड़ में एक बार फिर से पहाड़ी से भूस्खलन होने लगा है. दो-चार दिन तक बारिश नहीं होने से राजमार्ग की पहाड़ी से मलबा गिरना बंद हो गया था मगर देर रात फिर हुई बारिश के बाद राजमार्ग बंद हो गया, जिसे खोलने में एनएच विभाग को घंटों का समय लग गया. इस स्थान पर पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण राजमार्ग पर गिरे मलबे को साफ करना मुश्किल हो रहा है.
इसके अलावा बारिश के कारण अलकनंदा व मंदाकिनी नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है. पुलिस अनाउंसमेंट के जरिये लोगों को नदियों से दूर रहने की सलाह दे रही है. वहीं गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जगह-जगह उफनते गदेरों को पार करके तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ के जवान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा में जुटे हुए हैं. भक्तों को सुरक्षित यात्रा करवाई जा रही है.
नासूर बना सिरोबगड़ भूस्खलन जोन:ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से 15 किमी दूर सिरोबगड़ में पहाड़ी से मलबा गिरने का दौर जारी है. यहां पर बारिश होते ही पहाड़ी से पत्थरों की बरसात हो रही है. लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम की यात्रा भी प्रभावित हो रही है. साथ ही चमोली व रुद्रप्रयाग जनपद में समय से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है. घंटों तक आवाजाही ठप रहने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
मंदाकिनी और अलकनंदा का जल स्तर बढ़ा: गुरुवार देर रात हुई बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे एक बार फिर से सिरोबगड़ में बंद हो गया, जिससे राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गये. राजमार्ग को खुलने में 6 घंटे का समय लग गया और लोगों ने फिर राहत की सांस ली. यहां पर अभी भी लगातार भूस्खलन हो रहा है. बारिश के कारण मंदाकिनी और अलकनंदा नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है.