हैदराबाद : राष्ट्रीय राजनीति में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का औपचारिक आगाज करते हुए पार्टी प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का ध्वज फहराया (Bharat Rashtra Samithi). निर्वाचन आयोग ने टीआरएस के नए नाम बीआरएस को मंजूरी दे दी है.
राव ने यहां पार्टी मुख्यालय पर बीआरएस का ध्वज फहराया. इसके पहले उन्होंने टीआरएस का बीआरएस के रूप में नाम परिवर्तित करने से संबंधित दस्तावेज पर दस्तखत किए.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, लोकप्रिय अभिनेता प्रकाश राज और कई बीआरएस नेता इस मौके पर मौजूद थे. सभी ने केसीआर को बधाई दी. राव को केसीआर के रूप में भी जाना जाता है. राव को निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार को जानकारी मिली कि टीआरएस के नए नाम बीआरएस को स्वीकृति दे दी गई है.