दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TRS का आधिकारिक नाम अब बीआरएस, केसीआर ने पार्टी मुख्यालय में फहराया झंडा

तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) करने को केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी है (Bharat Rashtra Samithi ). पार्टी प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए पत्र पर हस्ताक्षर किए.

Bharat Rashtra Samithi
केसीआर ने पार्टी मुख्यालय में फहराया झंडा

By

Published : Dec 9, 2022, 3:58 PM IST

हैदराबाद : राष्ट्रीय राजनीति में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का औपचारिक आगाज करते हुए पार्टी प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का ध्वज फहराया (Bharat Rashtra Samithi). निर्वाचन आयोग ने टीआरएस के नए नाम बीआरएस को मंजूरी दे दी है.

देखें वीडियो

राव ने यहां पार्टी मुख्यालय पर बीआरएस का ध्वज फहराया. इसके पहले उन्होंने टीआरएस का बीआरएस के रूप में नाम परिवर्तित करने से संबंधित दस्तावेज पर दस्तखत किए.

पार्टी नेताओं में खुशी की लहर

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, लोकप्रिय अभिनेता प्रकाश राज और कई बीआरएस नेता इस मौके पर मौजूद थे. सभी ने केसीआर को बधाई दी. राव को केसीआर के रूप में भी जाना जाता है. राव को निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार को जानकारी मिली कि टीआरएस के नए नाम बीआरएस को स्वीकृति दे दी गई है.

केसीआर ने किए दस्तावेजों पर दस्तखत

तेलंगाना के बाहर चुनावी राजनीति में दखल बढ़ाने के लिए टीआरएस ने अक्टूबर में अपना नाम बदलकर बीआरएस कर लिया था. राव ने टीआरएस की स्थापना आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना राज्य के गठन की मांग को लेकर संघर्ष के लिए वर्ष 2001 में की थी.

14 दिसंबर को दिल्ली में खुलेगा कार्यालय :14 दिसंबर को दिल्ली में 'बीआरएस पार्टी' का राष्ट्रीय कार्यालय खुलेगा. समारोह में कई मंत्री, सांसद, विधायक, एमएलसी व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान तेलंगाना भवन में गहमागहमी का माहौल रहा. पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया.

पढ़ें- बीआरएस का प्राथमिक लक्ष्य 2024 लोकसभा चुनाव: के टी रामाराव

(भाषा इनपुट के साथ)

ABOUT THE AUTHOR

...view details