दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केसीआर ने फिर से सीएम बनने की आस में खरीद लीं 22 लैंड क्रूजर: रेवंत रेड्डी - केसीआर पर आरोप

Telangana CM Revanth Reddy, CM Revanth Reddy Targets KCR, सीएम रेवंत रेड्डी ने राज्य में अनावश्यक खर्चों के साथ सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर पर हमला बोला. आरोप है कि उन्होंने 22 लैंड क्रूजर कारें खरीदीं और उन्हें विजयवाड़ा में छिपा दिया. रेड्डी ने कहा कि सत्ता संभालने के कुछ दिन बाद ही अधिकारियों के माध्यम से इस मामले की जानकारी हुई.

Revanth Reddy's allegation
रेवंत रेड्डी का आरोप

By PTI

Published : Dec 27, 2023, 7:44 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पिछली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार ने इस आस में विधानसभा चुनाव से पहले 22 टोयोटा लैंड क्रूजर कार खरीदीं कि बीआरस की सरकार दोबारा आएगी और के. चंद्रशेखर राव इन कारों का उपयोग कर सकेंगे. उन्होंने दावा किया कि इस खरीद के बारे में किसी को पता नहीं था.

जनसंपर्क यात्रा प्रजा पालना की शुरुआत करने के बाद रेड्डी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछली सरकार की विफलताओं के कारण तेलंगाना की जनता को कई परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. प्रजा पालना कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस की छह चुनावी गारंटी के लाभ पाने के इच्छुक लोगों द्वारा आवेदन दिए जा सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, मैंने अधिकारियों से कहा कि वे मेरे लिए नए वाहन न खरीदें, लेकिन पिछली सरकार ने 22 लैंड क्रूजर खरीदीं और उन्हें विजयवाड़ा में रखा. मेरे मुख्यमंत्री बनने के 10 दिन बाद तक मुझे भी इसके बारे में पता नहीं था.'

उन्होंने कहा कि 'मैंने अधिकारियों से पुराने वाहनों की मरम्मत के लिए कहा था, ताकि मैं उनका उपयोग कर सकूं. तब अधिकारियों ने मुझे बताया कि पिछली बार हमने (राज्य सरकार ने) 22 लैंड क्रूजर कार खरीदी थीं. ये सभी कार विजयवाड़ा में थीं और तत्कालीन सरकार चाहती थी कि नए मुख्यमंत्री के रूप में केसीआर को शपथ का मौका मिले और कारों को लाया जाए.'

रेड्डी ने कहा कि जब अधिकारियों ने उन्हें गाड़ियों के बारे में बताया तो उन्हें आश्चर्य हुआ. मुख्यमंत्री रेड्डी ने तंज कसते हुए कहा कि 'प्रत्येक वाहन (लैंड क्रूजर) की कीमत तीन करोड़ रुपये है क्योंकि वे बुलेटप्रूफ हैं. केसीआर ने इस तरह से राज्य के लिए संपत्ति बनाई है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details