कटिहार :बिहार के कटिहार (Katihar) में एक बार फिर धनवर्षा हुई है. IPL 2021 ने एक प्लंबर की किस्मत बदल दी. प्लंबर ने IPL क्रिकेट से जुड़े एक मोबाइल एप ड्रीम इलेवन (Dream 11) में हिस्सा लेकर एक करोड़ रुपये का इनाम जीता है. इनाम जीतने की खबर के बाद विजेता के घर खुशी का माहौल है. विजेता कटिहार के मनिहारी इलाके का रहने वाला है.
दरअसल, पूरा मामला जिले के मनिहारी थाना इलाके का है, जहां केवाला पंचायत के हंसवर गांव में प्लम्बर मिस्त्री का काम करने वाले बबलू मंडल ने मोबाइल पर ड्रीम इलेवन की टीम चुनकर एक करोड़ की राशि इनाम में पाई है. बबलू ने बताया कि उसके साथ काम करने वाले ने मोबाइल पर एप डाउनलोड किया था. उसी ने ड्रीम इलेवन खेलने के बारे में जानकारी भी दी थी.
प्लम्बर का काम करने वाला शख्स रातों-रात बना करोड़पति ''मैं पिछले दस दिनों से ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर खेल रहा हूं. दो दिन पहले ही अचानक से उनके मोबाइल पर एक करोड़ रुपये जीतने का मैसेज आया है. जैसे ही उसे ड्रीम इलेवन में विजयी होने की सूचना मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. एक करोड़ रुपये में तीस लाख इनकम टैक्स में कट गए. जिसके बाद कुल 70 लाख रुपए मिले हैं.''-बबलू, प्लंबर मिस्त्री
ये भी पढ़ें-बिहार के दो बच्चे बन गए अरबपति, खाते में आया 960 करोड़ से अधिक
बबलू ने बताया कि जीत की राशि में से 30 लाख रुपये आयकर कटने के बाद 70 लाख की राशि उसके खाते में आई है. ड्रीम इलेवन टीम ने उन्हें मोबाइल पर धन्यवाद भी दिया है. उन्होंने कहा कि मिले पैसों से वो सबसे पहले घर बनाएंगे. इसके साथ ही कुछ रुपयों को वो मंदिर में भी दान करेंगे.