जालना/तिरुवनंतपुरम् : कर्नाटक में कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार को लेकर देश भर से प्रतिक्रिया आ रही है (Karnataka Result). महाराष्ट्र कांग्रेस ने जीत पर खुशी जताई है, वहीं भाजपा (Bharatiya Janata Party) पर निशाना साधा है. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी को 'परेशान और बदनाम करने' के कारण कर्नाटक के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबक सिखाया है.
दक्षिणी राज्य में कांग्रेस ने 10 साल बाद अपने दम पर सत्ता हासिल की है. पटोले ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि भाजपा ने राहुल गांधी को लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित करने और 'उन्हें बेघर करने' की साजिश रची.
गौरतलब है कि मार्च में सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित किया गया था, जिसके बाद गांधी को अपना आधिकारिक बंगला खाली करना पड़ा था.
पटोले ने कहा, 'जनता राहुल गांधी का नेतृत्व स्वीकार करने के लिए तैयार है. कर्नाटक चुनाव इसका सबूत है.' पटोले ने कहा, 'लोग राहुल गांधी के नेतृत्व को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. कर्नाटक के नतीजे इसका सबूत हैं.' शिवसेना में विभाजन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को शिवसेना के 16 विधायकों के खिलाफ लंबित अयोग्यता नोटिस पर जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए. नार्वेकर को अपने पद को कलंकित नहीं होने देना चाहिए.'