बेंगलुरु: विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कर्नाटक में भाजपा सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति (एससी / एसटी) कोटा बढ़ाने का फैसला किया है. शुक्रवार को तय किया गया कि संवैधानिक संशोधन के जरिए के राज्य में अनुसूचित जाति और जनजाति (एससी / एसटी) कोटा बढ़ाया जाएगा (Karnataka to hike SC and ST quota through Constitutional amendment).
सरकार ने यह फैसला न्यायमूर्ति एच एन नागमोहन दास आयोग की रिपोर्ट के आधार पर लिया है, जिसने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत और अनुसूचित जनजातियों के लिए 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत करने की सिफारिश की है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai ) ने एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद इस आशय की घोषणा की. बैठक में कांग्रेस और जद (एस) के नेताओं ने भी भाग लिया.
उन्होंने कहा, 'यह देखते हुए कि समुदायों की 'लंबे समय से चली आ रही और उचित मांग' थी कि आरक्षण जनसंख्या पर आधारित होना चाहिए. नागमोहन दास आयोग (Nagamohan Das Commission) की सिफारिशों पर आज सर्वदलीय बैठक में चर्चा की गई और इसे मंजूरी दे दी गई. हमारी पार्टी (भाजपा) के भीतर इस पर चर्चा हुई, जहां अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखने का निर्णय लिया गया.'
उन्होंने कहा कि शनिवार को ही कैबिनेट की बैठक बुलाई जाएगी, जहां इस संबंध में औपचारिक फैसला लिया जाएगा. बोम्मई सरकार पर आयोग की रिपोर्ट को लागू करने के लिए एससी/एसटी सांसदों का जबरदस्त दबाव था. साथ ही, वाल्मीकि गुरुपीठ के द्रष्टा प्रसन्नानंद स्वामी एसटी कोटा बढ़ाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं.
विपक्षी दल खासकर कांग्रेस सरकार पर क्रियान्वयन में देरी को लेकर हमला करती रही है. आयोग ने जुलाई 2020 में सरकार को अपनी सिफारिशें दी थीं. हालांकि, आरक्षण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के कुछ फैसलों के बाद सरकार ने कानून और संविधान के अनुसार सिफारिशों को लागू करने के लिए न्यायमूर्ति सुभाष बी आदि (Justice Subhash B Adi) की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था, जिसने बाद में अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी थी.
बोम्मई ने कहा कि दोनों रिपोर्टों का अध्ययन करने के बाद सरकार कानून और संविधान से संबंधित किसी भी मामले पर किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले सभी को विश्वास में लेना चाहती थी, इसलिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.