दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रांसजेंडर्स की भर्ती करेगी कर्नाटक पुलिस - ट्रांसजेंडर उम्मीदवार

कर्नाटक पुलिस में पहली बार ट्रांसजेंडर्स की भर्ती होने जा रही है. राज्य सरकार ने पुलिस पुलिस महकमे में भर्ती के लिए ट्रांसजेंडर्स उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं.

transgender
transgender

By

Published : Dec 21, 2021, 12:16 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक सरकार ने पहली बार राज्य पुलिस विभाग में भर्ती के लिए ट्रांसजेंडर्स उम्मीदवारों (Karnataka Police to recruit transgenders) से आवेदन मांगे हैं. कर्नाटक सिविल सेवा (सामान्य भर्ती) नियम, 1977 के संशोधन के अनुसार, ट्रांसजेंडर्स (Transgenders) को एक प्रतिशत नौकरी प्रदान करने की सुविधा के लिए, कर्नाटक पुलिस विभाग (Karnataka Police) ने विभिन्न पदों के लिए ट्रांसजेंडर्स से आवेदन मांगे हैं.
हाल ही में जारी अधिसूचना के अनुसार, कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) के लिए विशेष रिजर्व सब-इंस्पेक्टर के चार पद और विशेष रिजर्व सब-इंस्पेक्टर के रैंक के इंडिया रिजर्व बटालियन में एक पद ट्रांसजेंडर के लिए आरक्षित होगा.

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ पुलिस में 15 ट्रांसजेंडर चयनित, कहा- अब बदलेगी जिंदगी

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा बनाए गए ट्रांसजेंडर व्यक्तियों (अधिकारों का संरक्षण) नियम 2020 के अनुसार, ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों (Transgender Candidates) को जिला मजिस्ट्रेट से एक प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा. ये प्रमाण पत्र अनिवार्य है. अधिसूचना अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती) द्वारा प्रकाशित की जाती है. 70 में से 5 पदों को ट्रांसजेंडर के लिए रखे गए हैं. पात्र ट्रांसजेंडर उम्मीदवार 18 जनवरी तक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर के लिए ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए तीन पद आरक्षित किए गए हैं. आवेदन 15 जनवरी तक जमा किए जाएंगे.
(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details