दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: बदमाशों का युवकों पर हमला, एक की मौत दूसरा घायल - कर्नाटक युवकों पर हमला

Youths attacked Karnataka: कर्नाटक के बेल्लारी में नए साल के जश्न की तैयारी दो युवकों के लिए घातक साबित हुआ. केक लाने के दौरान उनपर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.

karnataka new year celebrations turn fatal for youth
कर्नाटक में नए साल का जश्न बना युवाओं के लिए घातक!

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 8:03 AM IST

बेल्लारी: नए साल के जश्व की तैयारी करने के दौरान एक हमले में एक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावरों का पता नहीं चल सका है. इस हमले के बाद इलाके में लोगों में खौफ है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों का तलाश में जुटी है. हमला करने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

बेल्लारी के दो परिवारों के लिए नया साल दुख और गमों का पहाड़ लेकर आया. इन दोनों परिवारों में नए साल में उदासी छायी है. इनमें से एक परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई जबकि दूसरे परिवार का एक सदस्य गंभीर रूप से घायल है. दरअसल दोनों युवक रविवार रात नए साल के जश्व को लेकर केक खरीदने के लिए गए थे.

इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनके उपर हमला कर दिया. यह हमला सड़क पर की गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. बदमाशों ने हमले के लिए तेज धार वाले चाकू का इस्तेमाल किया.

मृतक की पहचान आरके कॉलोनी निवासी सैयदुल्ला (24) के रूप में हुई. दूसरा, बापूजी नगर निवासी रजाक वली (26) घायल हो गया और विम्स में उसका इलाज चल रहा है. यह हमला रात 8.30 बजे केक की दुकान की ओर जाते समय किया गया. आरोपियों की पहचान के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है. इस संबंध में ब्रूस टाउन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-बेंगलुरु में इंजीनियर की 33वीं मंजिल से गिरकर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details