दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लिंगायत संत के नाम पर 115 बच्चों का नामकरण, मुस्लिम बच्ची का नाम रखा शिवमणि - लिंगायत संत के नाम पर 115 बच्चों का नामकरण

कर्नाटक के तुमकुरू स्थित सिद्धगंगा मठ के लिंगायत संत शिवकुमार स्वामीजी की 115वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. 115 बच्चों का नाम स्वामीजी के नाम पर रखा गया. खास बात ये रही कि एक मुस्लिम परिवार ने अपनी बच्ची का नाम शिवमणि (Shivamani) रखा. पढ़ें पूरी खबर.

Shivamani
मुस्लिम बच्ची का नाम रखा शिवमणि

By

Published : Apr 1, 2022, 7:12 PM IST

तुमकुरु (कर्नाटक) :तुमकुरु जिले के सिद्धगंगा मठ परिसर में शुक्रवार को संत शिवकुमार स्वामीजी की 115वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान 115 बच्चों का नामकरण शिवकुमार स्वामीजी के नाम पर किया गया. इनमें एक मुस्लिम बच्ची भी शामिल है जिसका नाम 'शिवमणि' रखा गया है. तुमकुरु के क्यातसांद्रा निवासी शाहिस्ता और ज़मीर ने अपनी बेटी का नाम शिवमणि रखा है. उन्होंने कहा कि शिवकुमार स्वामीजी के विचार हमारे लिए आदर्श हैं. उन्होंने समानता का संदेश दिया. हम उनके आदर्शों के साथ आगे बढ़ रहे हैं.'

दरअसल डॉ. शिवकुमार स्वामीजी अन्नदान सेवा ट्रस्ट ने बच्चों का नामकरण संस्कार किया. समारोह में रामनगर, बीदर और रायचूर सहित कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों के बच्चों ने भाग लिया. इसी कार्यक्रम में शाहिस्ता और ज़मीर ने बेटी का नामकरण किया. गौरतलब है कि लिंगायत संत शिवकुमार स्वामीजी का लंबी बीमारी के बाद 2019 में तुमकुरु में निधन हो गया था. वह लिंगायत धर्म के एक श्रद्धेय द्रष्टा थे और उन्हें 'वाकिंग गॉड' भी कहा जाता था.

देखिए वीडियो

अपने परोपकारी कार्यों के लिए जाने जाने वाले संत शिवकुमार स्वामीजी को समाज में उनके योगदान के लिए 2015 में तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. इससे पहले 2007 में उन्हें कर्नाटक रत्न से नवाजा गया था.

पढ़ें- हरियाणा में 43 साल के संत दे रहे हैं 10वीं का एग्जाम, खड़े-खड़े ही लिखते हैं पेपर

ABOUT THE AUTHOR

...view details