तुमकुरु (कर्नाटक) :तुमकुरु जिले के सिद्धगंगा मठ परिसर में शुक्रवार को संत शिवकुमार स्वामीजी की 115वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान 115 बच्चों का नामकरण शिवकुमार स्वामीजी के नाम पर किया गया. इनमें एक मुस्लिम बच्ची भी शामिल है जिसका नाम 'शिवमणि' रखा गया है. तुमकुरु के क्यातसांद्रा निवासी शाहिस्ता और ज़मीर ने अपनी बेटी का नाम शिवमणि रखा है. उन्होंने कहा कि शिवकुमार स्वामीजी के विचार हमारे लिए आदर्श हैं. उन्होंने समानता का संदेश दिया. हम उनके आदर्शों के साथ आगे बढ़ रहे हैं.'
दरअसल डॉ. शिवकुमार स्वामीजी अन्नदान सेवा ट्रस्ट ने बच्चों का नामकरण संस्कार किया. समारोह में रामनगर, बीदर और रायचूर सहित कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों के बच्चों ने भाग लिया. इसी कार्यक्रम में शाहिस्ता और ज़मीर ने बेटी का नामकरण किया. गौरतलब है कि लिंगायत संत शिवकुमार स्वामीजी का लंबी बीमारी के बाद 2019 में तुमकुरु में निधन हो गया था. वह लिंगायत धर्म के एक श्रद्धेय द्रष्टा थे और उन्हें 'वाकिंग गॉड' भी कहा जाता था.