दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मिजोरम या सिक्किम के वार्षिक बजट से भी ज्यादा संपत्ति कर्नाटक के विधायकों के पास : एडीआर - कर्नाटक के विधायक सबसे धनी

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे अधिक संपन्न कर्नाटक के विधायक हैं. उनकी कुल संपत्ति मिजोरम या सिक्किम के वार्षिक बजट से भी ज्यादा है. भाजपा के 1,356 विधायकों के पास 16,234 करोड़ और 719 कांग्रेस विधायकों के पास 15,798 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

MLA OF kARNATAKA
कर्नाटक के विधायक

By

Published : Aug 1, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 7:26 PM IST

नई दिल्ली : मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि कर्नाटक में विधायकों की कुल संपत्ति दूसरे राज्यों के विधायकों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) के एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के 223 विधायकों की कुल संपत्ति 14,359 करोड़ रुपये है, जो कि मिजोरम या सिक्किम के 2023-24 के वार्षिक बजट से अधिक है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह देश के सभी मौजूदा विधायकों की कुल संपत्ति का 26 प्रतिशत है, जो 54,545 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट में कहा गया है, “यह राजस्थान, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गोवा, मेघालय, ओडिशा, असम, नागालैंड, उत्तराखंड, केरल, पुडुचेरी, झारखंड, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के मौजूदा विधायकों की संयुक्त संपत्ति से भी अधिक है. इन 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मौजूदा विधायकों की कुल संयुक्त संपत्ति 13,976 करोड़ रुपये है.”

रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र का स्थान है, जहां 284 विधायकों की संपत्ति 6,679 करोड़ रुपये है, और आंध्र प्रदेश के 174 विधायकों की कुल संपत्ति 4,914 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट के मुताबिक, त्रिपुरा में विधायकों की कुल संपत्ति सबसे कम है. विश्लेषण किए गए 59 विधायकों की कुल संपत्ति 90 करोड़ रुपये है, इसके बाद मिजोरम के 40 विधायकों की कुल संपत्ति 190 करोड़ रुपये है, और मणिपुर के 60 विधायकों की कुल संपत्ति 225 करोड़ रुपये है. यह रिपोर्ट देश भर के राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदा विधायकों के हलफनामे का विश्लेषण करने के बाद जारी की गई है. यह डेटा विधायकों द्वारा पिछला चुनाव लड़ने से पहले दायर किए गए हलफनामों से निकाला गया है.

भाजपा और कांग्रेस के विधायकों के पास कितनी संपत्ति- देशभर के 4,001 विधायकों में से भाजपा के 1,356 विधायकों के पास 16,234 करोड़ और 719 कांग्रेस विधायकों के पास 15,798 करोड़ रुपये की संपत्ति है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के अनुसार देशभर में कुल 4,001 विधायकों के पास 54,545 करोड़ की कुल संपत्ति है.

रिपोर्ट में दावा किया गया कि 1,356 भाजपा विधायकों की कुल संपत्ति 16,234 करोड़ रुपये है. वहीं, 719 कांग्रेस विधायकों की कुल संपत्ति 15,798 करोड़ रुपये आंकी गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी और कांग्रेस विधायकों के अलावा वाईएसआरसीपी के 146 विधायकों के पास 3,379 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जबकि, 131 डीएमके विधायकों के पास 1,663 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 161 आप विधायकों के पास कुल 1,642 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

यह रिपोर्ट 28 राज्य विधानसभाओं और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 4,001 विधायकों पर जारी की गई है. इसमें 84 राजनीतिक दलों के मौजूदा और निर्दलीय विधायको का भी ब्‍यौरा है.

ये भी पढ़ें :उम्मीदवारों के आपराधिक मुकदमों का ब्यौरा नहीं दे रहीं पार्टियां, क्या चुनाव आयोग करेगा कार्रवाई ?

(भाषा/आईएएनएस)

Last Updated : Aug 1, 2023, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details