बेंगलुरु : भारत में 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाने की शुरुआत हो चुकी है. आंकड़ों के हिसाब से नजर डाले तो अभी तक कर्नाटक सबसे आगे है. शहर में डोर टू डोर सर्वे कार्य किया जा रहा है. कम से कम समय में अधिक से अधिक प्रयोगशालाओं की स्थापना की जा रही है.
अगर देश में अब तक हुए टीकाकरण में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की स्थिति देखें तो कर्नाटक में अब तक सबसे ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. यहां अब तक कुल 80,686 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं. वहीं, महाराष्ट्र की हालत खराब दिखती है. सबसे ज्यादा कोरोना केस होने के बावजूद यहां बहुत कम टीकाकरण हुआ है. यहां पर अभी तक कुल 30,247 लोगों को ही कोविड का टीका लगाया गया है.