दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन और कोरोना जांच, देखें पूरी लिस्ट - वैक्सीनेशन

भारत में 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाने की शुरुआत हो चुकी है.कर्नाटक में अब तक सबसे ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. यहां अब तक कुल 80,686 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं.

कर्नाटक में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन
कर्नाटक में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 20, 2021, 1:01 PM IST

बेंगलुरु : भारत में 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाने की शुरुआत हो चुकी है. आंकड़ों के हिसाब से नजर डाले तो अभी तक कर्नाटक सबसे आगे है. शहर में डोर टू डोर सर्वे कार्य किया जा रहा है. कम से कम समय में अधिक से अधिक प्रयोगशालाओं की स्थापना की जा रही है.

अगर देश में अब तक हुए टीकाकरण में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की स्थिति देखें तो कर्नाटक में अब तक सबसे ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. यहां अब तक कुल 80,686 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं. वहीं, महाराष्ट्र की हालत खराब दिखती है. सबसे ज्यादा कोरोना केस होने के बावजूद यहां बहुत कम टीकाकरण हुआ है. यहां पर अभी तक कुल 30,247 लोगों को ही कोविड का टीका लगाया गया है.

पढ़ें : 24 घंटे में 13,823 नए मामले, मरीजों के ठीक होने की दर हुई 96.70 प्रतिशत

आप यहां 10 राज्यों की लिस्ट देख सकते हैं-

कर्नाटक 80,686
तेलंगाना 69,405
आंध्र प्रदेश 58,495
ओडिशा 55,138
पश्चिम बंगाल 42,093
बिहार 42,085
राजस्थान 30,761
महाराष्ट्र 30,247
तमिलनाडु 25,251
हरियाणा 24,944

ABOUT THE AUTHOR

...view details