बेंगलुरु : कर्नाटक सरकार (Karnataka govt) ने राज्य सशस्त्र बलों की भर्ती में 'पुरुष तृतीय लिंग' (male third gender) समुदाय के लिए आरक्षण की घोषणा की है. राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र (State Home Minister Araga Jnanendra) ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक सशस्त्र बलों में कांस्टेबल के 3,484 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा, 'राज्य में पहली बार, 'पुरुष तृतीय लिंग' समुदाय के लिए 79 पद आरक्षित किए गए हैं.'
ट्रांसजेंडर सक्रियतावादियों ने आरक्षण मुहैया करने के इस कदम की सराहना की है. ट्रांसजेंडर के कल्याण के लिए काम करने वाले समुदाय के सदस्य एवं मानवाधिकार संगठन 'ओनडेडे' के संस्थापक अक्काई पद्मशाली ने कहा, 'मैं फैसले का स्वागत करता हूं.' अक्काई को कर्नाटक राज्योत्सव पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.