मंगलुरु : कर्नाटक में स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर विवाद (Karnataka Hijab Row) थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिजाब पहन कर कॉलेज आने वाली मुस्लिम छात्राओं को कक्षाओं में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. हालांकि, मुस्लिम छात्राओं ने इस नियम को मानने से इनकार कर दिया है. उडुपी जिले के गवर्नमेंट पीयू कॉलेज में सोमवार को हिजाब पहनकर पहुंचीं मुस्लिम छात्रों को प्रवेश की अनुमति दी गई, लेकिन उन्हें अलग-अलग कक्षाओं में बैठाया गया.
वहीं, इसके विरोध में कुंडापुर के वेंकटरमण कॉलेज के छात्रों का एक समूह भी सोमवार को भगवा शॉल पहने जुलूस निकालते हुए परिसर पहुंचा. कॉलेज के प्राचार्य और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया. छात्रों ने कहा कि यदि छात्राओं को हिजाब पहनकर कक्षाओं में आने की अनुमति दी जाएगी, तो वे भी शॉल पहनेंगे. प्राचार्य ने उन्हें भरोसा दिलाया कि हिजाब पहने किसी छात्रा को कॉलेज में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिसके बाद छात्र शॉल हटा कर कॉलेज में जाने पर सहमत हुए.
कुंडापुर के सरकारी पीयू कॉलेज में भी प्राचार्य ने हिजाब पहनकर आई मुस्लिम छात्राओं से बात की और उन्हें सरकार का आदेश समझाया, लेकिन छात्राओं ने कहा कि वह हिजाब पहने रहेंगी. इसके बाद उन्हें उनके लिए निर्धारित किए गए एक अलग कक्ष में जाने को कहा गया.
इस बीच, चिक्कमगलुरु में एक कॉलेज में कुछ छात्र नीले रंग का स्कार्फ पहनकर पहुंचे और उन्होंने भगवा स्कार्फ पहने छात्रों के सामने 'जय भीम' के नारे लगाए. यह छात्र हिजाब पहनने की मांग करने वाली छात्राओं का समर्थन कर रहे थे. चिक्कबल्लापुर, बागलकोट, बेलगावी, हसन और मांड्या में कुछ छात्राओं द्वारा, शनिवार को जारी सरकारी आदेश का उल्लंघन कर हिजाब और इसके विरोधस्वरूप कुछ छात्रों द्वारा भगवा शाल ओढकर कॉलेज आने की खबरें सामने आईं.