आगरा : ताज नगरी में भी हिजाब विवाद का मामला तूल पकड़ रहा है. बुधवार को आगरा में योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने आगरा कॉलेज के बाहर छात्र-छात्राओं को भगवा दुपट्टा दिये. यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर ने कहा कि जब स्कूल और कॉलेज में हिजाब और बुर्का पहनने की विशेष समुदाय के कुछ लोग मांग कर सकते हैं, तो हम भी भगवा रंग का दुपट्टा पहनाकर छात्र-छात्राओं से स्कूल और कॉलेज जाने की अपील कर रहे हैं. स्कूल कॉलेजों में कोई भी धार्मिक कपड़ा पहनकर ना जाएं. सिर्फ यूनिफार्म पहने या फिर केसरिया रंग लागू किया जाए.
योगी यूथ ब्रिगेड (Yogi Youth Brigade) के कार्यकर्ताओं ने आगरा कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भगवा दुपट्टा पहनाया. योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर ने स्कूल और कॉलेज में केसरिया दुपट्टा पहन कर आने की वकालत की. उन्होंने कहा कि यह देश संविधान से चलता है. अगर कुछ लोग इस देश में शरिया कानून लागू करना चाहते हैं, तो हम भी केसरिया रंग लागू करना चाहते हैं. हमारे सनातन धर्म में केसरिया रंग शुभ माना गया है. काले रंग को अपशगुन का रंग माना गया है. जब सूरज भी उगता है, तो केसरिया रंग के साथ उगता है.