शिमोगा: कर्नाटक में हलाल मीट को लेकर बहस तेज हो गई है. वहीं शिमोगा जिले के भद्रावती कस्बे में विवाद के दो मामलों में झड़प के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जाता है कि भद्रावती थाना अंर्तगत क्षेत्र में खुली नई मटन की दुकान पर युवकों का एक समूह पहुंच गया. इनके द्वारा दुकानदार से बिना हलाल मटन की मांग किए जाने के बाद विवाद बढ़ गया और झड़प हो गई. कहा यह जा रहा है कि क्षेत्र के 99 फीसद लोग हिन्दू हैं. इन लोगों का कहना है कि अब हलाल मटन उन्हें नहीं दिया जाना चाहिए. वहीं मटन दुकानदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि उसके साथ गाली गलौज करने के साथ मारपीट की गई.