बेंगलुरु : कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार (D K Shivakumar) ने रविवार को कहा कि राज्य ने कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) के समक्ष एक याचिका दायर कर पड़ोसी तमिलनाडु के लिए नदी का पानी छोड़ने के उसके आदेश की समीक्षा की मांग की है.
सीडब्ल्यूएमए ने शुक्रवार को कर्नाटक को निर्देश दिया था कि वह 15 अक्टूबर तक तमिलनाडु के लिए प्रतिदिन 3,000 क्यूसेक जल छोड़े, हालांकि कर्नाटक ने कहा था कि उसके पास पर्याप्त पानी नहीं है.
राज्य के जल संसाधन मंत्री शिवकुमार ने हालांकि कहा कि कावेरी बेसिन के जलाशयों में जल प्रवाह बढ़कर 15,000 क्यूसेक तक पहुंचना राहत का संकेत है. शिवकुमार ने कहा, 'शनिवार दोपहर को ही हमने एमएन वेंकटचलैया (भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश) समेत वरिष्ठ पूर्व न्यायाधीशों के सुझावों के बाद समीक्षा की मांग करते हुए प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) के समक्ष एक याचिका दायर की.'