दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rs 10 lakh Electricity bill : कर्नाटक में बिजली बिल गड़बड़ी का एक और मामला, दुकान का आया 10 लाख बिल

कर्नाटक में बिजली बिल की गड़बड़ी का एक और मामला सामने आया है. यहां एक दुकान मालिक तब हैरान रह गया जब उसे एक महीने का बिजली बिल 10 लाख रुपये से ज्यादा का मिला (Rs 10 lakh Electricity bill).

Rs 10 lakh Electricity bill
दुकान का बिल 10 लाख आया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 7:47 PM IST

चिकमगलुरु (कर्नाटक): एक दुकान के मालिक को एक महीने का 10 लाख रुपये से ज्यादा का बिजली बिल मिला (Electricity bill of more than Rs 10 lakh). चिकमगलुरु जिले के कादुरू कस्बे में दुकान मालिक कमल चंद बिजली का बिल देखकर चौंक गए.

कदुर शहर में उलुकिनकल्लू के पास डागा कॉम्प्लेक्स में मोहित एजेंसी को अगस्त महीने के लिए 10,26,054 रुपये का बिजली बिल दिया गया है. दुकान मालिक ने बताया कि हर महीने बिजली का बिल करीब 4,000 से 4,500 रुपये ही आता था. अगस्त महीने का बिल अचानक 10 लाख रुपये आ गया.

बिजली बिल

उन्होंने बताया कि बिल में 1/8/2023 से 1/9/2023 तक की अवधि का जिक्र है. बिल संख्या 259 में 8,35,737 रुपये एफपीपीएसी (1.16) और टैक्स 9% (75,216.33 रुपये) कुल 10,260.54 रुपये का उल्लेख किया गया है.

इस पर टिप्पणी करते हुए, दुकान के मालिक ने कहा, 'हम पहले भी समय पर बिजली बिल का भुगतान करते रहे हैं. किसी भी महीने का बिजली बिल बकाया नहीं है. हालांकि, इस महीने 10,26,054 रुपये का बिल आया है. हमने इस संबंध में कदुर मेस्कॉम (मंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड) के अधिकारी से संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि वे इसे ठीक कर देंगे.' दुकान मालिक ने मेस्कॉम के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है.

इस बारे में मेसकॉम के एक अधिकारी ने ईटीवी भारत से कहा कि 'तकनीकी त्रुटि के कारण बिल इस तरह आया है. सही बिल ग्राहक तक पहुंचाया जाएगा. हम इसकी जांच करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे.'

उल्लाल में 7 लाख रुपये का बिजली बिल :दो महीने पहले, दक्षिण कन्नड़ जिले के उल्लाल में एक घर को 7 लाख रुपये का बिजली बिल मिला था. यह बिल देखकर घर के मालिक हैरान रह गए. उल्लाल निवासी सदाशिव आचार्य के घर 7 लाख रुपये का बिल आया. बाद में अधिकारियों ने तकनीकी समस्या का समाधान कर सही बिल जारी किया.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details