शिवमोगा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कागोडु थिम्मप्पा की बेटी और केपीसीसी महासचिव राजनंदिनी बुधवार को भाजपा में शामिल हो गईं. कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है. राजनंदिनी शिवमोगा जिले के सागर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट चाहती थीं और उन्होंने इसके लिए आवेदन किया था. हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने गोपालकृष्ण बेलूर को टिकट दे दिया, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस से दूरी बना ली.
भाजपा में शामिल होने के बाद, राजनंदिनी ने कहा कि वह एक पदाधिकारी थीं और उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस पार्टी उनके वर्षों के प्रयासों को पहचानेगी. उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी ने पिछड़े वर्ग की शिक्षित महिला का टिकट काट दिया. किसी ने मुझे पहचाना और मेरा हार्दिक स्वागत किया. मैं एक कार्यकर्ता हूं. मैं कहीं भी काम करूंगी. मेरे पिता 1978-79 से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. उम्र के कारण उन्होंने नाम वापस ले लिया और मेरे लिए टिकट मांगा. उनकी इच्छाओं का कभी सम्मान नहीं किया गया. अब, मैंने अपना निर्णय लिया है.