बेंगलुरु:राज्य में एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने का बीजेपी का सपना सच नहीं हुआ है. एक ओर पुराने मैसूरु, जिससे उसको बड़ी उम्मीदें थी, वहां उसकी हार हुई है, वहीं मध्य कर्नाटक में भाजपा का किला ढह गया है.
इस विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी 9 जिलों में खाता तक नहीं खोल पाई है. जबकि 8 जिलों में केवल एक-एक सीट मिली है. बाकी बचे 7 जिलों में बीजेपी को दो-दो सीटें ही मिलीं और कुल मिलाकर 24 जिलों में बीजेपी का प्रदर्शन खराब रहा और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा.
इनमें से सिर्फ बेंगलुरु सिटी, बेलगाम, बीदर, उडुपी और शिवमोगा पर बीजेपी का कब्जा है. बेंगलुरु सिटी 15, बेलगाम 7, दक्षिण कन्नड़ 6, उडुपी 5, बीदर 4, शिवमोगा 3, धारवाड़ 3 निर्वाचन क्षेत्र केवल भाजपा के पास हैं. चिक्कमगलुरु, बेल्लारी, कोडागु जैसे भाजपा के गढ़ों में जीरो जीत मिली और इस बार खाता नहीं खुला. मांड्या, रामनगर, चिक्काबल्लापुर, चामराजनगर, कोलार में भी जीरो सीटें हैं.
बीजेपी को इस बार पुराने मैसूर क्षेत्र से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन उस हिस्से की 61 सीटों में से सिर्फ 6 सीटों पर ही जीत हासिल हुई. इसने मध्य कर्नाटक में 25 निर्वाचन क्षेत्रों में से केवल 5 सीटें जीतीं, जो उसका गढ़ था.
बीजेपी ने हैदराबाद कर्नाटक की 41 में से केवल 10 सीटों पर, उत्तरी कर्नाटक की 50 में से केवल 16 सीटों पर, बेंगलुरु की 28 में से 15 सीटों पर और कोस्ट की 19 में से 13 सीटों पर जीत हासिल की. पांच में से तीन जोन में खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है.
सीएम के गृह जिले में मिली सिर्फ एक सीट :भारतीय जनता पार्टी ने 8 जिलों में केवल एक-एक सीट जीती. मुख्यमंत्री के गृह जिले की 6 सीटों में से बीजेपी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है. बसवराज बोम्मई ने शिगगावी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है. एम चंद्रप्पा ने चित्रदुर्ग जिले में एक निर्वाचन क्षेत्र होलालकेरे जीता है. दावणगेरे जिले की हरिहर सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने ग्रामीण बेंगलुरु में केवल एक निर्वाचन क्षेत्र जीता है.
पढ़ें- Karnataka election 2023 : कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं