दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड वैक्सीन के लिए कर्नाटक कांग्रेस का 100 करोड़ देने का फैसला - कर्नाटक कांग्रेस का 100 करोड़ देने का फैसला

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) कार्यालय में डीके शिवकुमार के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार सभी विधायकों को क्षेत्रीय विकास कोष के लिए दो करोड़ देती है. कांग्रेस के कुल 100 नेता हैं जिनमें 95 कांग्रेस विधायक, एक सांसद और चार राज्यसभा सदस्य हैं.

karnataka congress decides to give hundred crores
कर्नाटक कांग्रेस का 100 करोड़ देने का फैसला

By

Published : May 15, 2021, 3:39 AM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस विधायकों और सांसदों ने कोविड टीकों की खरीद के लिए क्षेत्रीय विकास कोष से राज्य सरकार को करीब 100 करोड़ देने का फैसला किया है.

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) कार्यालय में डीके शिवकुमार के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार सभी विधायकों को क्षेत्रीय विकास कोष के लिए दो करोड़ देती है. कांग्रेस के कुल 100 नेता हैं जिनमें 95 कांग्रेस विधायक, एक सांसद और चार राज्यसभा सदस्य हैं. सभी क्षेत्रीय विकास कोष से एक-एक करोड़ देंगे. जिससे यह कुल 100 करोड़ हो जाएगा.

पढ़ें:पुलिस की पूछताछ से नहीं डरता, लोगों की जान बचाने के लिए मदद की : श्रीनिवास बी वी

लोगों की जान बचाना कांग्रेस पार्टी का कर्तव्य

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि सभी विकास कार्यों को रोककर लोगों की जान बचाना कांग्रेस पार्टी का कर्तव्य है. इसलिए हमने 100 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. हम इसके इस्तेमाल के लिए केंद्र से अनुमति मांगेंगे. डीके शिवकुमार ने कहा कि वैक्सीन खरीद से संबंधित सभी निविदाओं में पारदर्शिता प्रदान की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details