बेंगलुरु:कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की सिद्धारमैया ने शपथ ग्रहण किया. उपमुख्यमंत्री पद की डीके शिवकुमार ने शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह कंटीरवा स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. वहीं, अन्य दिग्गज नेता भी उपस्थित हैं. कर्नाटक में आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के समेत कांग्रेस के आठ वरिष्ठ विधायक के मंत्री पद की शपथ लेंगे.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी बेंगलुरु में नव-निर्वाचित कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. जातिवार, क्षेत्रवार और वरिष्ठता के आधार पर पहले चरण में 8 विधायकों को मंत्री बनने का मौका मिला.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगारेड्डी, सतीश जराकीहोली, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. जी परमेश्वर, पूर्व केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा, केपीसीसी चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एमबी पाटिल, पूर्व मंत्री केजे जॉर्ज, जमीर अहमद मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कंटीरवा स्टेडियम में किया गया है.
मंत्री पद के लिए बड़ी संख्या में दावेदार हैं. ऐसे में असंतुष्टों की तादात बढ़ने से बचने के लिए फिलहाल मुट्ठी भर विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. पता चला है कि दिल्ली में शुक्रवार देर रात हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. शुरुआत में सीएम और डिप्टी सीएम समेत 28 विधायकों को मंत्री बनाने का फैसला किया गया था.