दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस्तीफे के सवाल पर बोले येदियुरप्पा, हर्गिज नहीं, हर्गिज नहीं

कर्नाटक की राजनीति में मचे घमासान के बीचे सीएम येदियुरप्पा ने नई दिल्ली में भाजपा हाईकमान से मुलाकात की. उन्होंने इस्तीफे के सवाल पर कहा कि ऐसी खबरों कोई औचित्य नहीं है.

nation
nation

By

Published : Jul 17, 2021, 11:03 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 2:11 PM IST

नई दिल्ली :कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अपने इस्तीफे की अटकलों को शनिवार को खारिज करते हुए कहा कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है. इस्तीफे के सवाल पर येदियुरप्पा ने टूक कहा कि हर्गिज नहीं, हर्गिज नहीं.

कर्नाटक के सीएम ने यह भी कहा कि वह बेंगलुरु लौटने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा से मुलाकात करेंगे. इस सवाल पर कि क्या उन्होंने इस्तीफा दे दिया, यहां कर्नाटक भवन में येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा कि बिल्कुल भी नहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है.

येदियुरप्पा भाजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने के बाद शनिवार को बेंगलुरु लौटेंगे. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी और कावेरी नदी पर मेकेदतु परियोजना समेत राज्य के लंबित कार्यों पर चर्चा की.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा

यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब राजनीतिक हलकों में ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाया जा रहा है. कर्नाटक भाजपा के कुछ असंतुष्ट नेता येदियुरप्पा और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार तथा प्रशासन में हस्तक्षेप के आरोपों को लेकर निशाना साध रहे हैं जिससे पार्टी तथा सरकार की फजीहत हुई है.

पार्टी का एक अन्य धड़ा येदियुरप्पा (79) को उनकी उम्र को देखते हुए हटाने की मांग कर रहा है तथा 2023 के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री का नया चेहरा पेश करने की जरूरत पर जोर दे रहा है.

यह भी पढ़ें-हंगामेदार होगा संसद का मॉनसून सत्र, यह प्रमुख मुद्दे हो सकते हैं हावी

मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल पर येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात से पहले कहा था कि अगर मंत्रिमंडल में फेरदबल या विस्तार पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कोई चर्चा होती है तो मैं आपको बताऊंगा.

Last Updated : Jul 17, 2021, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details