बेंगलुरु :कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि सरकार ने अभी कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूल फिर से खोलने पर विचार नहीं किया है और बड़े आयोजनों तथा रैलियों को रोकने के लिए एक बार फिर से दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे.
बोम्मई ने कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूल पुन: खोलने के सवाल पर संवाददाताओं से कहा, 'हमने इस बारे में अभी तक फैसला नहीं किया है. हम देखेंगे कि कक्षा 6, 7 और 8 को लेकर स्थिति कैसी रहती है और उसके आधार पर आगे का निर्णय किया जाएगा.'