नई दिल्ली :कर्नाटक में 'हिजाब' विवाद को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) ने सोमवार को सभी से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने शिक्षण संस्थानों से अदालत का आदेश आने तक सरकार द्वारा जारी अनिवार्य यूनिफॉर्म नियमों का पालन करने को भी कहा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अदालत के आदेश के बाद कदम उठाएगी. दरअसल इस मामले में एक याचिका कर्नाटक उच्च न्यायालय में दाखिल की गई है.
राष्ट्रीय राजधानी में आने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बोम्मई ने कहा, 'मामला उच्च न्यायालय में है और वहां फैसला किया जाएगा इसलिए, मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. किसी को भी शांति भंग करने के लिए कदम नहीं उठाने चाहिए.' उन्होंने कहा, 'सभी को राज्य के आदेश (यूनिफॉर्म पर) का पालन करना चाहिए और कल अदालत का फैसला आएगा और हम कदम उठाएंगे.'
कर्नाटक उच्च न्यायालय मंगलवार को उडुपी के एक सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में पढ़ने वाली पांच लड़कियों द्वारा कॉलेज में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध पर सवाल उठाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. बोम्मई ने कहा कि संविधान में कई तरह से उल्लेख किया गया है कि किस तरह की पोशाक होनी चाहिए. स्कूलों और कॉलेजों में क्या पहना जाता है और यहां तक कि राज्य के शिक्षा अधिनियम ने भी नियमों में इसे स्पष्ट कर दिया है.