बेंगलुरू :कर्नाटक के मंत्री के सुधाकर द्वारा महिलाओं पर दिए गए बयान के बाद भाजपा महासचिव नेता सीटी रवि इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. भाजपा महासचिव रवि ने ट्विट किया कि हर महिला ऐसी नहीं होती. भारत में पाश्चात्य प्रभाव और छोटे परिवार की ख्वाहिश के कारण ऐसा हो रहा है. हमें अभी भी यूएसए और यूके जैसे देशों के विपरीत परिवार में विश्वास है.
दरअसल, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डा. के सुधाकर ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान (निमहांस) में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा था कि आधुनिक भारत की महिलाएं अकेले रहना चाहती हैं. शादी के बाद भी बच्चों को जन्म देना नहीं चाहतीं और सरोगेसी से बच्चे चाहती हैं.
उन्होंने कहा था कि मुझे यह कहते हुए खेद हो रहा है, भारत में ज्यादातर आधुनिक महिलाएं अविवाहित रहना चाहती हैं. इस तरह हमारी सोच में बदलाव आ रहा है जो ठीक नहीं है. भारतीय समाज पर पश्चिमी प्रभाव पर दुख जताते हुए कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आजकल के बच्चे अपने माता-पिता को साथ नहीं रखना चाहते हैं.