बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. कांग्रेस ने आधी रात को अपने उम्मीदवारों की छठी और अंतिम सूची जारी की. कांग्रेस ने पांच सीटों के लिए टिकट की घोषणा कर सभी 224 सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर लिए हैं. कांग्रेस ने रायचूर विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद शालम, शिदलाघाट से बीवी राजीव गौड़ा, सीवी रमन नगर से एस आनंद कुमार, अरकलागुडु विधानसभा क्षेत्र से एचपी श्रीधर गौड़ा, मेंगलुरु नगर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से इनायत अली को टिकट देने की घोषणा की है.
इससे पहले बुधवार को पांचवी सूची में चार और उम्मीदवार घोषित किए जिनमें यासिर अहमद खान पठान का नाम भी शामिल हैं. जिन्हें मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ पहले मोहम्मद यूसफ सवानूर को टिकट दिया था. अब सवानूर के स्थान पर पठान को चुनावी मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस के उम्मीदवारों की इस पांचवीं सूची में पठान के अलावा तीन और नाम भी शामिल हैं. मुलबागल से बी सी मुद्दूगंगाधर, केआर पुरा से डीके मोहन और पुलकेशीनगर से एसी श्रीनिवास को उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस अब तक कुल 219 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. अब उसे और पांच सीट पर उम्मीदवार घोषित करना शेष रह गया है. कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है. मतदान 10 मई को होगा, जबकि मतों की गिनती 13 मई को होगी. जनता दल सेक्युलर ने भी कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 59 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की.